कालवाड़ (जयपुर).जिले के जोबनेर थाना क्षेत्र के आसलपुर में 2 अगस्त को खाने की बात को लेकर हुए झगड़े में मारपीट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जोबनेर थाना पुलिस ने इससे पहले मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है. 2 महीने पहले आसलपुर के पास ढाबे पर खाने को लेकर मारपीट हुई थी.
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर सांभर डिप्टी एसपी राज कंवर जोबनेर थाना अधिकारी हितेश खांडल के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था. जोबनेर थाना पुलिस की टीम ने 2 अगस्त की घटना में छठवें आरोपी नरेंद्र मीणा उम्र 26 साल, निवासी बोबास को मुखबिर की सूचना के बाद धर दबोचा है. जोबनेर थानाधिकारी हितेश खांडल ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की है.
ये पढ़ें:शिक्षकों ने कोविड-19 दौर में कोरोना वारियर्स के रूप में समर्पित भाव से सेवाएं दी हैं: मुख्यमंत्री गहलोत
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्होंने 2 अगस्त की रात को गाड़ी से रास्ते में शराब पीकर आसलपुर के पास एक ढाबे पर खाना खाने के लिए गाड़ी रोकी. जिसके बाद ढाबा मालिक ने उनसे खाने के पैसे मांगे थे, शराब के नशे में होने के कारण उन्होंने ढाबा संचालक से मारपीट और गाली गलौच की. नशे की हालत में उन्होंने ढाबे पर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. ढाबे पर काम कर रहे एक व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसकी वजह से उस व्यक्ति का पैर टूट गया था.
ये पढ़ें:धौलपुर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और वाहन भी बरामद
थानाधिकारी ने बताया कि 2 अगस्त की घटना के मामले में 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उनमें से फरार एक मुजरिम नरेंद्र मीणा को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ करने के बाद मुजरिम को न्यायालय में पेश किया जाएगा.