जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ. जिसमें कुल 3578 मतदाताओं में से कार्यकारिणी पदाधिकारियों के लिए 2989 और सदस्यों के लिए 2991 मत डाले गए. इस दौरान अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए मतों की गणना शनिवार को सुबह दस बजे से जबकि महासचिव पद के लिए मतों की गणना बाद में की जाएगी.
दरअसल, महासचिव पद के एक उम्मीदवार को चुनावी टीम ने एक साथ दो बैलट पेपर डालते पकड़ा था. जिसके बाद महासचिव पद के अन्य उम्मीदवारों ने उस उम्मीदवार को अपात्र करने की मांग की थी. जिसके बाद तय किया गया कि अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए शनिवार को मतगणना की जाएगी. जबकि महासचिव के पद के लिए सभी पक्षों को सुनकर बाद में मतगणना की जाएगी.