बस्सी (जयपुर).सामाजिक युवा मंडल पालावाला जाटान की ओर से शनिवार को ग्राम अभयपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान युवा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सुसावत ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक खेमचंद वर्मा ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला.
कटक में पैदा हुए थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी वर्ष 1897 को कटक में हुआ था. पिता जानकीनाथ बोस और माता प्रभावती बोस के बेटे सुभाष वर्ष 1902 में अपने स्कूल की पढ़ाई अंग्रेजी मीडियम स्कूल से शुरू की, जो कि उस समय प्रोटेस्टैंट यूरोपियन स्कूल के तौर पर जाना जाता था और बाद में यह स्कूल स्टुअर्ट स्कूल के तौर पर नामित किया गया. यह स्कूल आज भी कटक के मिशन रोड में मौजूद है.