चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में पेयजल समस्या को लेकर एक के बाद एक धरने प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. बुधवार को भी पेयजल समस्या को लेकर वार्ड नंबर 40-41 के लोग आक्रोशित हो गए और आक्रोशित लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए.
नगर पालिका और कांग्रेस के पार्षद शायर तंवर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. बाद में आक्रोशित लोगों ने सामोद रोड पर जाम लगा दिया. वहीं कांग्रेस के 2 पार्षदों ने सामने हो गए. वार्ड नंबर 41 के पार्षद इमामुद्दीन कुरैशी ने वार्ड नंबर 43 के कांग्रेस पार्षद शायर सैनी पर मनमानी करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शायर सैनी की इतनी बड़ी हिम्मत कैसे हो सकती है, जो मेरे वार्ड की पेयजल सप्लाई बंद करवा करवा दे और अपने वार्ड में पानी की पाइपलाइन डलवा ले.