राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेयजल समस्या को लेकर गुस्साए वार्ड वासी चढ़े पानी की टंकी पर, कांग्रेस पार्षद के खिलाफ की नारेबाजी - चौमूं में पेयजल समस्या

जयपुर के चौमूं कस्बे में पेयजल समस्या को लेकर वार्ड वासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका और कांग्रेस पार्षद शायर तंवर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान गुस्साए प्रदर्शनकारी पानी की टंकी पर चढ़ गए.

people protest in Chaumu, protest for drinking water problem
पेयजल समस्या को लेकर गुस्साए वार्ड वासी चढ़े पानी की टंकी पर

By

Published : Jun 23, 2021, 11:15 AM IST

चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में पेयजल समस्या को लेकर एक के बाद एक धरने प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. बुधवार को भी पेयजल समस्या को लेकर वार्ड नंबर 40-41 के लोग आक्रोशित हो गए और आक्रोशित लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए.

पेयजल समस्या को लेकर गुस्साए वार्ड वासी चढ़े पानी की टंकी पर

नगर पालिका और कांग्रेस के पार्षद शायर तंवर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. बाद में आक्रोशित लोगों ने सामोद रोड पर जाम लगा दिया. वहीं कांग्रेस के 2 पार्षदों ने सामने हो गए. वार्ड नंबर 41 के पार्षद इमामुद्दीन कुरैशी ने वार्ड नंबर 43 के कांग्रेस पार्षद शायर सैनी पर मनमानी करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शायर सैनी की इतनी बड़ी हिम्मत कैसे हो सकती है, जो मेरे वार्ड की पेयजल सप्लाई बंद करवा करवा दे और अपने वार्ड में पानी की पाइपलाइन डलवा ले.

पढ़ें-सरकार को चेतावनी: संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की गैर वित्तीय मांगों पर तत्काल आदेश जारी करने की मांग, नहीं तो होगा आंदोलन

इधर जब अधिकारियों को फोन किया गया तो किसी ने फोन नहीं उठाया. स्थानीय लोगों ने कहा किसी भी तरह से मनमर्जी नहीं चलने देंगे और जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

गौरतलब है कि पार्षद शायर सैनी नगर पालिका के चेयरमैन विष्णु सैनी का नजदीकी बताया जा रहा है, तो वहीं शहर की पेयजल व्यवस्था भी नगर पालिका के जिम में हैं. स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने आरोप भी लगाए हैं. नगर पालिका के ईओ ऋषि देव ओला ने कहा कि JEN को मौके के लिए रवाना किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details