जयपुर .बजट घोषणा से निराश आंगनबाड़ी महिला कर्मियों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है. कार्य बहिष्कार के बाद गुरुवार को इन महिला कर्मियों ने राजधानी जयपुर में अपना विरोध प्रकट किया. अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के बैनर तले विधानसभा का घेराव करने के लिए बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी महिला कर्मी 22 गोदाम के पास एकत्रित हुई. पुलिस ने उन्हें वहां से आगे जाने की अनुमति नहीं दी . ऐसे में 22 गोदाम पर ही महिला कर्मियों ने 1 दिन का धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया.
संघ के संस्थापक-संरक्षक छोटीलाल बुनकर ने बताया कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जन घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कार्मिकों को नियमित कर्मचारी बनाने का वादा किया था. जिसे सरकार ने अपने इस आखिरी बजट में भी पूरा नहीं किया. इसी तरह से मानदेय वृद्धि भी बजट में 15 फीसदी ही की गई, जो अन्य राज्यों के मुकाबले कम है. बुनकर ने कहा कि अन्य राज्यों में 10-15 हजार रुपए तक मानदेय दिया जा रहा है. लंबे समय से महिला कर्मी सरकार से नियमितीकरण और मानदेय बढ़ाने की मांग कर रही हैं. सरकार ने इनकी मांग को बजट घोषणा पत्र में भी शामिल किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया है. इसके चलते महिला कर्मियों में नाराजगी है.