राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रीफ की पहली सूची में अनंत महादेवन की फिल्म भी शामिल, मार्च में होगा फिल्म फेस्टिवल

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और रीफ फ़िल्म क्लब के संस्करण का आयोजन इस साल मार्च में होगा. हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित इस फेस्टिवल में अनंत महादेवन की फिल्म भी शामिल होगी.

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, रीफ फ़िल्म क्लब, मार्च में राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, रीफ की पहली सूची जारी, जयपुर न्यूज, Rajasthan International Film Festival, Reef Film Club, rajasthan International Film Festival in March, Reef's first list released, Jaipur News
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

By

Published : Jan 2, 2021, 7:02 PM IST

जयपुर. प्रदेश में हर साल धूम धूाम से किया जाने वाला राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और रीफ फ़िल्म क्लब का 7वां संस्करण इस साल मार्च में होगा. जयपुर और जोधपुर में 20 से 24 मार्च को हाइब्रिड प्रारूप में फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा. इस बार फेस्टिवल कि थीम 'सिनेमा में संगीत' थीम पर आधारित है. इसको लेकर रीफ की पहली सूची भी जारी हो चुकी है.

फेस्टिवल को लेकर रीफ की पहली सूची में बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर अनंत महादेवन की फ़िल्म 'द नॉकर' भी शामिल है. वहीं इस सूची में सोमप्रिया बोस निर्देशित शॉर्ट स्टूडेंट डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म 'कातक', रामकमल मुखर्जी निर्देशित फीचर रीजनल फ़िल्म 'रिक्शावाला', ईशान हर्ष निर्देशक स्टूडेंट शॉर्ट फिल्म 'लाइफ इन लॉकडाउन', जोश और रेबेका निर्देश इंटरनेशनल डॉक्यूमेंटरी फिल्म 'किस द ग्राउंड', निरंजन शर्मा निर्देशित गुजराती फिल्म 'मने लाई जा' शामिल है.

ये पढ़ें -राष्ट्रीय स्तर के ब्यूरोक्रेट्स सर्वे में राजस्थान के 2 IAS टॉप- 50 में शामिल

इसी के साथ फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजक सोमेंद्र ने बताया कि, यह फेस्ट हाइब्रिड प्रारूप यानी वर्चुअल एंड फिजिकल फॉरमेट में जोधपुर और जयपुर में आयोजित किया जाएगा. जिसकी ओपनिंग सेरेमनी जो की 20 मार्च को राजधानी जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र के ओपन थिएटर में होगी. इसके बाद आगे के चार दिन फ़िल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, टॉक शो और फ़िल्म एग्जीबिशन भी लगेगा. जिसमें फ़िल्म 'शुभ रात्रि', सिलेट्रॉस पिकनिक, सिविल सोल्जर्स, चोंप, ऑन दिस साइड, मांस' जैसी फिल्में खास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details