राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनाज मंडी में लगी आग का मामलाः कांस्टेबल राजेश ने जान जोखिम में डालकर बचाई लोगों की जिंदगियां - Jaipur Latest News

राजधानी जयपुर के सूरजपोल मंडी में लगी आग के बीच कांस्टेबल राजेश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए लोगों की जान (Anaj Mandi fire incident) बचाई. राजेश की बहादुरी के चर्चे आज पुलिस महकमे में हो रही है.

Anaj Mandi fire incident
Anaj Mandi fire incident

By

Published : Mar 4, 2023, 9:54 PM IST

कांस्टेबल राजेश ने जान जोखिम में डालकर बचाई लोगों की जिंदगियां

जयपुर. राजधानी जयपुर में सूरजपोल अनाज मंडी में लगी भीषण आग की घटना में लोगों की जान बचाने में गलता गेट थाने के कांस्टेबल राजेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई है. शुक्रवार को सूरजपोल मंडी में तेल के गोदाम में आग लग गई. अनाज मंडी के आसपास गश्त करने के दौरान सबसे पहले कांस्टेबल राजेश कुमार को आग की सूचना मिली. इस पर तुरंत राजेश आग की घटना के पास पहुंचे, सबसे पहले अपनी जान जोखिम में डालकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों की जिंदगियां बचाई. आसपास के सभी गोदामों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लोगों की जान बचाते बचाते राजेश के हाथ भी आग की लपटों की चपेट में आ गए.

कांस्टेबल राजेश कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम को सूरजपोल अनाज मंडी में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर भगदड़ मची हुई थी. कुछ लोग गोदाम के अंदर सामान को बचाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे.

कांस्टेबल राजेश कुमार ने फुर्ती दिखाते हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. लोगों को बचाते हुए राजेश के हाथ आग की लपटों की चपेट में आ गए. मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग अंदर ही अंदर फैलती जा रही थी. आसपास के गोदामों में भी तेल और घी का सामान रखा हुआ था. कांस्टेबल राजेश ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया. आग की लपटों के बीच घुसकर ज्वलनशील सामान को साइड में हटाया, जिससे आग आसपास के गोदामों तक पहुंचने से रुक गई. आग को रोकने के साथ ही आसपास के गोदामों में मौजूद लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला.

पढ़ें :Jaipur Fire: सूरजपोल अनाज मंडी में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप, लाखों का हुआ नुकसान

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि आग लगने से मंडी में भगदड़ मची हुई थी. सूचना मिलते ही कांस्टेबल राजेश तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों की जान बचाई. कांस्टेबल ने थाना अधिकारी भगवान सहाय मीणा और पुलिस अधिकारियों को सूचना दी. अपनी जान की परवाह किए बगैर आग की लपटों के बीच घुसकर लोगों को सुरक्षित बचाया. उन्होंने बताया कि अगर थोड़ी भी देरी हो जाती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी. साथ ही अनाज मंडी के आसपास के अन्य गोदाम और दुकानों में भी आग फेल सकती थी. कांस्टेबल राजेश की सूझबूझ और ड्यूटी के प्रति सजगता के चलते बड़ी त्रासदी होने से टल गई. कांस्टेबल राजेश ने अपनी मेहनत और साहस का परिचय देते हुए दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग को बुझाने में भी अहम योगदान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details