राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम का आयोजन

देशभर में रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में जयपुर में भी रंग कलर्स और गारमेंट एक्सपोर्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ने मिलकर वीर जवानों के नाम गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया गया.

जयपुर की खबर, evening of patriotic songs
देशभक्ति गीतों की प्रस्तुती देता कलाकार

By

Published : Jan 26, 2020, 9:38 PM IST

जयपुर.71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं जयपुर में भी कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. राजधानी में गारमेंट एक्सपोर्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान और रंग कलर्स संस्था की ओर से देश के वीर जवानों के नाम देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बाहर से आए कई कलाकारों ने गीतों की प्रस्तुत दी.

वीर जवानों के नाम देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित

बता दें कि यह कार्यक्रम राजधानी जयपुर स्थित महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है. इस दौरान रंग कलर संस्थान के अध्यक्ष सुनील ने कहा कि यह प्रोग्राम गारमेंट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के साथ मिलकर किया गया. रंग कलर्स का यह प्रोग्राम 3 साल पहले राजधानी जयपुर में शुरू किया गया था.

पढ़ें:जयपुर में भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया झंडारोहण

इससे पहले भी कई बार इस कार्यक्रम में वीरांगनाओं के सम्मान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को इस कार्यक्रम में 11 वीरांगनाओं का सम्मान किया गया है. अभी तक रंग कलर्स संस्थान के साथ मिलकर 50 से अधिक वीरांगनाओं का सम्मान किया जा चुका है. सुनील ने कहा कि उनके तरफ से आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और वीरांगनाओं का सम्मान भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details