जयपुर. जनता के बीच राजनेताओं की लोकप्रियता के किस्से तो आम हैं. पर कई बार अपने समर्थक नेता के प्रचार में समर्थक इस कदर आगे बढ़ जाते हैं कि उनके चर्चे आम हो जाते हैं. जोधपुर में भी शादी के कार्ड से जुड़ा हुआ ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें सरकारी कर्मचारी ने कार्ड पर कुछ ऐसा छपवाया है कि उसके बदले उपखंड अधिकारी ने कार्मिक को कारण बताओ नोटिस थमा दिया.
शादी की कार्ड पर छपवाया 'आएगा हनुमान बदलेगा राजस्थान' एसडीएम ने थमाया नोटिस - कर्मचारी ने शादी के कार्ड पर छपवाया सांसद की फोटो
सरकारी कर्मचारी की राजनीतिक नेताओं के प्रति अंधभक्ति भारी पड़ गई है. उसने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की तस्वीर के साथ एक कोटेशन शादी के कार्ड पर छपवाया था. जिसका विभाग ने संज्ञान लेकर कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है.
दरअसल जिले शेरगढ़ तहसील में तैनात कनिष्ठ लिपिक केशाराम जाखड़ ने शहीद दाना राम की बेटी रामू की शादी के कार्ड पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की तस्वीर के साथ एक कोट लिखा गया है. कार्ड पर लिखा है कि आएगा हनुमान बदलेगा राजस्थान. हालांकि ये शादी 10 मई को संपन्न हो गई है, परंतु कार्ड की तस्वीर वायरल होने के बाद एसडीएम की ओर से केशाराम से नोटिस थमा कर जवाब मांगा गया है.
नोटिस में इस हवाले से मांगा गया जवाब : कनिष्ठ लिपिक केशाराम को नोटिस थमा कर शेरगढ़ एसडीएम ने पूछा है कि तहसील के 6 ग्राम पंचायतों में उपचुनाव को लेकर 5 मई से जारी आचार संहिता लागू है. इस बीच आप अपनी बहन की शादी में कार्ड पर आरएलपी का प्रचार कर रहे हैं. उपखंड अधिकारी ने कहा कि चुनाव शाखा में होने के साथ-साथ आचार संहिता के बीच आपका यह कृत्य घोर लापरवाही और उदासीनता को जाहिर करता है. लिहाजा आपको आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना जाता है. 8 मई को जारी किए गए नोटिस की कॉपी अब मीडिया के हाथ लगी है. जिसमें आचार संहिता के नियमों के आधार पर चुनाव शाखा में कार्यरत कार्मिक के किसी एक दल के प्रचार में शामिल रहने पर दोषी होने का हवाला दिया गया है. एसडीएम ने कनिष्ठ लिपिक से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है. इसका उचित जवाब नहीं दिए जाने पर कार्रवाई की भी बात कही है.