राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कालवाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की स्मैक बरामद

जयपुर के कालवाड़ में बुधवार को ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से पुलिस ने 6.19 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है. जिसमें और भी कई मामलों के खुलासे होने की उम्मीद है.

rajasthan news, jaipur news
जयपुर में अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार हुआ एक आरोपी

By

Published : Oct 28, 2020, 11:58 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 8:34 AM IST

कालवाड़ (जयपुर). शहर के कालवाड़ में थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 6.19 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई है.

थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी के पास से करीब 6.19 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक है. जिसके तहत थाना अधिकारी ने टीम गठित कर आरपीएस आदित्य पूनिया, कॉन्स्टेबल हीरालाल सारण, शेर सिंह आदि की सुपर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

पढ़ें-वन अभ्यारण्यों में घरेलू श्वानों की बढ़ रही तादाद, वन्यजीवों पर मंडरा रहा बीमारियों का खतरा

इस दौरान पुलिस ने कालवाड़ बस स्टैंड के पास से एक आरोपी को अवैध मादक पदार्थ के साथ दबोचा. वहीं, उससे 6.19 ग्राम अवैध मादक स्मैक बरामद की गई. जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं. वहीं, आरोपी से और भी कई मामले खुलने बाकी है.

Last Updated : Oct 29, 2020, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details