जयपुर.कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को आंवला नवमी (Amla Navami 2022) कहा जाता है. आज के दिन से ही द्वापर युग की शुरुआत (Beginning of Dwapar Yuga) हुई थी. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन दान-धर्म करने से व्यक्ति को इस जन्म के साथ ही अगले जन्म में भी उसका पुण्य फल प्राप्त होता है. सनातन धर्म में ऐसे तो कई वृक्षों की पूजा होती है, लेकिन आज के दिन आंवला की छाव के नीचे बैठकर भोजन करने का विधान है. वहीं, आंवला नवमी को अक्षय नवमी भी कहा जाता है. आज के दिन आंवले के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है. मान्यता है कि सच्चे मन से आंवले के नीचे बैठकर पूजा करने वाले भक्तों की मां लक्ष्मी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं और उनके घर खुशहाली का प्रवेश होता है.
पूजा का शुभ मुहूर्त:पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि यानी 1 नवंबर, 2022 को रात 11 बजकर 4 मिनट से ही आंवला नवमी की शुरुआत हो चुकी है, जो आज यानी 2 नवंबर, 2022 को रात 9 बजकर 9 मिनट पर तक रहेगा. ऐसे में उदया तिथि को देखते आज इस पर्व को मनाया जाएगा. वहीं, अगर शुभ मुहूर्त की बात करें तो सुबह 6 बजकर 34 से दोपहर 12 बजकर 4 मिनट और अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक है.