जयपुर.भले ही सूबे के सीएम अशोक गहलोत पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांग कर जयपुर लौट (Gehlot returned Rajasthan) आए हों, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्हें माफी मिली है या नहीं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अब भी पार्टी के भीतर अंधरूनी कलह जारी है. एक ओर सीएम गहलोत पूरे 5 साल तक सरकार चलाने की बात कह रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर उनके समर्थक विधायक अपने अडिग रुख पर (Angry Gehlot supporters MLA) कायम है. बावजूद इसके मुख्यमंत्री का चेहरा बदलना तय माना जा रहा है.
शनिवार को सीएम गहलोत बीकानेर, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों के दौरे पर थे. इस दौरान सीएम ने बयान (CM Gehlot statement in Bikaner) दिया कि सूबे में पूरे 5 साल तक सरकार चलेगी, लेकिन अगला सीएम कौन होगा, इसपर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है. इधर, संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal deadline) ने जो 48 घंटे का समय दिया था, वह शनिवार को पूरा हो गया.
राजस्थान में फिर से आएंगे पर्यवेक्षक: सियासी जानकारों की मानें तो राजस्थान में फिर से विधायक दल की बैठक होगी और इसके लिए दिल्ली से पर्यवेक्षक आएंगे. दिल्ली से आने वाले पर्यवेक्षक विधायकों की नब्ज टटोलेंगे. लेकिन इस बार पर्यवेक्षक बदले जा सकते हैं, क्योंकि पहले आए पर्यवेक्षक मलिकार्जुन खड़गे अब कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का नामांकन (Nomination of Congress National President) दाखिल कर चुके हैं तो अजय माकन को लेकर विधायकों में भारी रोष है.