जयपुर. आज के दौर में सोशल मीडिया जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लोग सोशल मीडिया का गलत उपयोग करके समाज में अफवाहे फैलाने का काम करते हैं. लेकिन यही सोशल मीडिया कई बार लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हो जाता है. राजधानी जयपुर में सोशल मीडिया का एक सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है. जहां युवाओं ने सोशल मीडिया का बेहतरीन उपयोग करते हुए गरीब और बेसहारा परिवार को जीने का सहारा दिया है.
पढ़ें-डोडा का नशा अच्छा है, इससे आज तक कोई वारदात नहीं हुई, विधायक का बेतुका बयान सोशल मीडिया पर VIRAL
सोशल मीडिया के जरिए बेसहारा परिवार की मदद के लिए युवक आगे आए. जयपुर के आमेर स्थित सिंगवाना गांव निवासी कमलेश मीणा की 15 दिन पहले आकस्मिक मृत्यु हो गई थी. कमलेश मीणा अपने घर में कमाने वाले अकेले ही थे. कमलेश के परिवार में उनकी पत्नी, दो नन्ही बेटियां और एक बुजुर्ग मां है. जो कि गांव में एक टूटे झोपड़े के अंदर रहते हैं. कमलेश की मृत्यु के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.