कालवाड़ (जयपुर).जिले के कालवाड़ थाना क्षेत्र में 108 एंबुलेंस यूनियन के प्रदर्शन का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 108 एंबुलेंस राजस्थान यूनियन का अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह शेखावत अपने साथी के साथ कालवाड़ थाने पहुंचा और आत्मदाह की धमकी देने लगा. जिसके बाद विरेन्द्र सिंह शेखावत और उसके साथी को शांति भंग के आरोप में कालवाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद एंबूलेंसकर्मी अपने नेता की गिरफ्तारी का विरोध करने लगे. यही नहीं कई इलाकों में तो एंबूलेंस सेवा भी ठप कर दी गई. इसके साथ ही उन्होंने ने यह चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में एंबूलेंस सेवा ठप कर दी जाएगी.
वहीं राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन (Rajasthan Ambulance Employees Union) के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि 108,104 एम्बुलेंस कर्मचारियों की मांगो को लेकर हम पिछले 2 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन एम्बुलेंस कर्मचारियों की कोई सुनने वाला नहीं है. एम्बुलेंस कर्मचारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उच्च अधिकारी, चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी, चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय तक गुहार लगा चुके है. लेकिन एम्बुलेंस कर्मचारियों की समस्या का कोई भी समाधान नही करना चाहता.
पढ़ें:नहीं मिल पाया 16 करोड़ का इंजेक्शन, राजस्थान की नूर फातिमा ने दुनिया को कहा अलविदा