जयपुर. सत्ता के केंद्र वाले जिले कि आमेर विधानसभा से हार के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया ने अपने वोटर के नाम एक पैगाम देते हुए भावुक पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में सतीश पूनिया ने कहा कि जनता जनार्दन होती है और मैं जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी और विजेता प्रशांत शर्मा को बधाई देता हूं. पूनिया ने कहा कि मैं उम्मीद जताता हूं कि वह जन भावना का सम्मान कर विकास को रफ्तार देंगे.
पूनिया ने आमेर से अपने रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2013 में पार्टी के निर्देश पर चुनाव लड़ने आया था, तब 329 वोटों की हार हुई. सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा की सरकार के दौरान हमने यहां विकास को मुद्दा बनाकर काम किया. उन्होंने आमेर का जिक्र करते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि यहां बड़ी-बड़ी जातियों का बाहुल्य है और जातियों के इस जंजाल में जाति से ऊपर उठकर कोई विकास की सोच थोड़ा मुश्किल है. ऐसा कहते हुए पूनिया ने कहा कि विकास बनाम जाति की लड़ाई में हम लोगों को समझाने में हम विफल रहे.