राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर गैंगरेप: आखिरी छठा आरोपी छोटे लाल गुर्जर भी पुलिस गिरफ्त में - जयपुर

अलवर के थानागाजी में हुए गैंगरेप मामले में फरार छठा आरोपी छोटे लाल गुर्जर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 9, 2019, 9:38 PM IST

जयपुर.अलवर के थानागाजी में हुए गैंगरेप मामले में फरार छठा आरोपी छोटे लाल गुर्जर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि छोटे लाल गुर्जर को अजीतगढ़ के जुगलपुरा के पास स्थित एक फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया.

उधर, पुलिस आरोपी छोटे लाल गुर्जर को गिरफ्तार करने के बाद अलवर के लिए लेकर रवाना हो गई है. वहीं, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.

अलवर गैंगरेप: छठा आरोपी गिरफ्तार

बता दें, सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अब इस पूरे मामले का ट्रायल केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा. वहीं, पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी इस पूरे मामले पर लगातार अपनी निगाहें बनाए हुए थे. इधर, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने मामले को केस ऑफिसर स्कीम के तहत उन का ट्रायल करने के निर्देश दे दिए हैं.

वहीं, पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सबूत न्यायालय में पेश किए जाएंगे और साथ ही उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details