चौमूं (जयपुर). संकट की घड़ी में हर कोई अपने-अपने तरीकों से अपना फर्ज निभा रहा हैं. चिकित्सा कर्मी और पुलिस कोरोना योद्धा बनकर काम कर रही है तो वहीं स्काउट गाइड पुलिस के साथ मिलकर अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहें हैं.
स्काउट गाइड पुलिस के साथ मिलकर अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहें हैं स्काउट के छात्र पुलिस प्रशासन के साथ मास्क वितरण और सैनिटाइजर का वितरण कर रहें है. साथ ही लोगों को घर पर रहने की अपील कर रहें हैं. राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में स्काउट गाइड मनसा माता, बढारणा रोड़, बालाजी धर्म कांटा, हरमाडा़ में अपनी सेवाएं प्रदान रहें हैं. हरमाड़ा थानाधिकारी रमेश सैनी ने सभी स्काउट गाइड के काम की सराहना की.
पढ़ेंःजालोर: कलेक्टर्स के मनमर्जी वाले आदेशों से प्रवासियों में मचा हड़कंप, अब संशोधित आदेश पर भी उठ रहे सवाल
इसी को लेकर हरमाड़ा पुलिस थाने में थानाधिकारी रमेश सैनी ने सभी स्काउट्स का उन्हें सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया. सभी स्काउट्स को थानाधिकारी ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया. थानाधिकारी सैनी ने बताया कि जब से लॉकडाउन हुआ तबसे ये स्काउट अपनी सेवाएं निरन्तर दे रहें हैं.
जयपुरः चौमूं विधायक ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया
चौमूं (जयपुर).कस्बे में विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना संकट काल में लोगों के लिए भोजन और राशन की व्यवस्था रहें हैं. साथ ही कोरना योद्धाओं का सम्मान भी कर रहें हैं. सोमवार को विधायक रामलाल शर्मा ने तहसील कार्यालय में कोरोना संक्रमण के दौरान ड्यूटी कर रहे तमाम अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया. तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, गिरदावर सहित 50 से ज्यादा कर्मचारियों का विधायक रामलाल शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह में सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा गया.
चौमूं विधायक ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया विधायक ने सम्मान करके सभी कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया. विधायक ने कहा कि इस तरह से कर्मचारियों का हौसला बढ़ाना चाहिए जो इस संकट काल के दौरान भी मुस्तैदी से अपने ड्यूटी और अपना फर्ज निभा रहें हैं.