राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री जाहिदा खान के खिलाफ लगे पर्चे, गहलोत और रंधावा से गुहार...दिलवाओ 3 लाख रुपये - जाहिदा खान के खिलाफ गंभीर आरोप

राजधानी जयपुर से एक अजीब वाकया सामने आया है, जिसमें शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर किसी ने पर्चे चिपका दिए, जिसमें लिखा था, मुख्यमंत्री और प्रभारी रंधावा ट्रांसफर के नाम पर लिए गए 3 लाख रुपये दिलवाएं. यहां जानिए पूरा मामला.

Allegations on Minister Zahida Khan
भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पर्चे

By

Published : Jul 4, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 10:45 PM IST

राज्यमंत्री जाहिदा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप, वीडियो वायरल

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सोमवार देर रात किसी व्यक्ति ने शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पर्चे चिपका दिए. इस बात का सुबह जब कांग्रेस मुख्यालय के कर्मचारियों को पता चला तो उन्होंने तुरंत इन पर्चों को हटा दिया. लेकिन अब पीसीसी के बाहर लगे पर्चों का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि पर्चों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से अपील करते हुए लिखा गया है कि ट्रांसफर के नाम पर उनसे पैसे लिए गए. वहीं, इस मामले में मंत्री जाहिदा खान ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पोस्टर लगाने वाले अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ संबंधित थाने में मामला दर्ज करा रहे हैं.

मुख्यमंत्री से अपील करते हुए उस पर्चे में लिखा गया कि मंत्री जाहिदा खान से मेरे 3 लाख रुपये दिला दो तो वहीं प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर ही लगे दूसरे पर्चे में लिखा गया है कि प्रभारी रंधावा मंत्री जाहिद खान से हमारे पैसे दिलवा दो. तीसरे परिचय में लिखा है कि राजस्थान सरकार की सबसे भ्रष्ट मंत्री जाहिदा खान विधायक कामा हैं. हालांकि, पर्चे किसने लगवाए यह अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन यह बात साफ है कि पर्चे लगाने वाले ने ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. पर्चे लगाने वाले ने कहीं खुद को दुखी शिक्षक बताया है तो कहीं गरीब किसान का बेटा.

पढ़ें :Rajasthan Politics: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे के विरोध में NSUI ने मंत्री जाहिदा खान के खिलाफ किया प्रदर्शन

कुछ दिन पहले एक व्यक्ति मंत्री महेश जोशी के खिलाफ भी बैठ था पर्चा लेकर पीसीसी के बाहर : आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर किसी ने इस तरह के पर्चे लगाए हैं. इससे पहले भी एक व्यक्ति कुछ दिन पहले मंत्री महेश जोशी के खिलाफ पर्ची लेकर पीसीसी मुख्यालय के बाहर बैठ गया था.

कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी का बड़ा बयान...

कांग्रेस कर रही कानूनी कार्रवाई पर विचार : राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर विवाद को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व कांग्रेस के नेताओं की छवि खराब करने के लिए सक्रिय हैं, जो आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी करते हैं और सामने भी नहीं आते हैं. आज भी जो घटना हुई उसमें भी पोस्टर किसने लगाए, यह किसी के सामने नहीं है. यह केवल एक असामाजिक तत्व का काम है. ऐसे में अब कांग्रेस कमेटी भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो, इसे लेकर कानूनी कार्रवाई करने का भी मानस बना रही है.

मंत्री ने जारी किया बयानः मंत्री जाहिदा ख़ान ने कहा चुनाव नज़दीक आता देख कांग्रेस विरोधी लोग यह स्टंट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के पोस्टर लगाकर उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है. मंत्री जाहिदा ने कहा कि पोस्टर लगाने वाले अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ संबंधित थाने में मामला दर्ज करा रहे हैं.

Last Updated : Jul 4, 2023, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details