बस्सी. तूंगा इलाके के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक के 10वीं और 12वीं की छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ की घटना से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने विद्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के साथ मारपीट कर उसकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी. आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण विद्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए और शिक्षकों को अंदर जाने से रोक दिया.
बाद में पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा समझाइश की. आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के मुताबिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत भूगोल विषय के शिक्षक पर आरोप है कि उसने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की और दोस्ती करने का दबाव डाला. छात्राओं के मना करने पर गिफ्ट में मोबाइल देने का भी ऑफर किया. छात्राओं ने घर जाकर अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी.