दुष्यंत पर पर हेमराज मीणा ने लगाया आरोप जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए 4 दिन बीत चुके हैं लेकिन सीएम फेस को लेकर रस्साकशी जारी है. राजस्थान में कुर्सी की रेस को लेकर अभी भी सियासी गलियारों में चर्चाएं जोरों पर है. इस बीच अब बीजेपी में विधायकों की बाड़ेबंदी के गंभीर आरोप सामने आने लगे हैं. किशनगंज से विधायक ललित मीणा को जबरन सीकर रोड स्थित एक रिजॉर्ट जबरन रोकने के आरोप लगे हैं.
ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि उनके बेटे को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह के कहने पर जबरन होटल में रोका गया. हेमराज मीणा ने बताया कि बार-बार कहे जाने पर भी उनके बेटे ललित को रिजॉर्ट से बाहर नहीं आने दिया. उन्होंने बताया कि इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य पार्टी नेताओं के साथ जा कर होटल से अपने बेटे को लेकर आए.
पढ़ें: BJP Meeting in Delhi : संसदीय बोर्ड की बैठक के बीच वसुंधरा राजे ने जेपी नड्डा से मांगा मिलने का समय
जबरन रोक कर रखना गलत:हेमराज मीणा ने कहा कि उनके बेटे ललित मीणा को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बेटा और सांसद दुष्यंत सिंह के कहने पर सीकर रोड स्थित एक रिजॉर्ट में ठहराया गया. उनके साथ बारां और झालावाड़ के कई विधायक भी मौजूद थे. हेमराज ने बताया जब ललित मीणा वहां से निकालकर पार्टी ऑफिस आना चाहे तो उन्हें आने से रोक दिया गया. जबरन उन्हें वहीं पर रहने को कहा गया, इसके बाद उन्हें लगा की कहीं न कहीं कुछ गलत हो रहा है, इस पर उन्होंने बार-बार पार्टी ऑफिस जाने की बात कही, बावजूद उसके उन्हें रिजॉर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया गया.
पढ़ें:सीपी जोशी का बड़ा बयान, बोले- राजस्थान में कोई बाड़ेबंदी नहीं, बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र है
हेमराज का सांसद दुष्यंत पर आरोप: हेमराज ने बताया कि देर शाम ललित को फोन किया था उसने अपनी सारी घटना के बारे में बताया. ललित के साथ हुए इस घटना क्रम की जानकारी मेने प्रदेश संगठन को दी, इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बागड़ी सहित अन्य नेताओं के साथ वह रिजॉर्ट पहुंचे और वहां से बड़ी मुश्किल से ललित को निकाल कर लेकर आए. हेमराज मीणा ने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि बाड़ेबंदी थी, लेकिन जिस तरह से जबरन रिसोर्ट में रोका गया और आने से मना किया गया तो ये सब सामान्य नही था. हेमराज ने कहा कि यह सब पार्टी के नीति और रीति के खिलाफ था. उन्होंने कहा कि हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी की जो दिशा निर्देश हैं उसी के अनुसार काम करने वाले लोग हैं, लेकिन जिस तरह से दुष्यंत सिंह के कहने पर रोका गया यह गलत था.