जयपुर.राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बीजेपी ने एक आरोप पत्र जारी किया है. जिसमें जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि गहलोत सरकार ने बेरोजगारों को भत्ता देने का वायदा किया था. लेकिन सरकार अपने वादे को पूरा नही कर पाई है.
वहीं पूर्व की बीजेपी सरकार ने किसानों के आठ हजार करोड़ के कर्ज माफ किए थे. उस वक्त सरकार ने कर्जमाफी के आंकड़े के भी दिए थे. लेकिन मौजूदा सरकार जब गहलोत सरकार से 100 दिन का हिसाब जानना चाहती है तो आंकड़े प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं. इसके अलावा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र फौजदार ने कहा की कांग्रेस अब गरीबों को 72 हजार रुपए देने का प्रलोभन दे रही हैं. ये सिर्फ एक वोट बटोरने की चाल है.
बीजेपी जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कूम्हेर बिजली कर्मचारी पिटाई पर भी कांग्रेस को घेरते हुए कहा की प्रदेश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. वहीं पूर्व बीजपी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस पर वायदे पूरे नहीं करने का आरोप लगते हुए कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने तबादला उद्योग ने नाम पर भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण लगाने में कांग्रेस सरकारपूरी तरह विफल रही है. चिकित्सा व्यवस्था सुधारने के लिए केंद्र से मिले फंड का सही तरीके से उपयोग नहीं किया गया. इसके अलावा उन्होने बढ़ती गुंडागर्दी पर कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बताया. 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण केंद्र से जारी होने के बाद कांग्रेस ने राजस्थान में लागू नहीं किया है.