जयपुर.राजधानी जयपुर के कानोता थाना इलाके में पुलिस कांस्टेबल के साथ जमकर मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. पुलिस कांस्टेबल पर एक लड़के का किडनैप करके 50 हजार रुपये की फिरौती मांगने का आरोप लगाया गया है. युवक के परिजनों ने कांस्टेबल को बीच सड़क पर जमकर पीटा. यह पूरी घटना 28 मार्च की बताई जा रही है. कानोता थाना अधिकारी मुकेश कुमार के मुताबिक गांधीनगर थाने के एक कांस्टेबल के साथ मारपीट की घटना सामने आई है.
मारपीट करने वाले लोगों ने आरोप लगाया है कि कांस्टेबल ने 28 मार्च को एक लड़के का अपहरण किया था. कांस्टेबल अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर खोनागोरियां इलाके के राजेंद्र नगर निवासी अनमोल को घर के बाहर से किडनैप करके कानोता इलाके में रिंग रोड पर ले गया था. युवक के परिजनों का आरोप है कि कांस्टेबल ने युवक के परिजनों को फोन करके 50 हजार रुपये की डिमांड भी की थी. युवक के परिजनों ने रुपये देने के बहाने कांस्टेबल से पता पूछा और रिंग रोड पर रुपये देने के लिए पहुंच गए.