जयपुर.राजस्थान देश के उन अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है, जिसने तत्परता के साथ राज्य के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया है. इस योजना के तहत 1 दिसंबर 2018 से 31 मार्च 2019 तक 30 लाख 11 हजार 468 किसानों का डेटा पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड किया गया, जिसमें से 28 लाख 25 हजार 824 डाटा केंद्र ने आधार से प्रमाणित किया है.
प्रमाणित डेटा में से 95.92 प्रतिशत यानि 27 लाख 10 हजार 747 किसानों के खाते में प्रथम किश्त के 25 लाख 58 हजार 51 किसानों के खातों में द्वितीय किश्त और 24 लाख 49 हजार 409 किसानों के खाते में तीसरी किश्त के रूप में दो-दो हजार जमा हो चुके हैं. यह जानकारी रजिस्ट्रार सहकारिता डॉक्टर नीरज के पवन ने दी.
डॉ. पवन के अनुसार भारत सरकार द्वारा किसानों के पक्ष में एफपीओ जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक आवेदन करने वाले 86 फीसदी से अधिक किसानों के खातों में तीनों किस्तों के पैसा जमा हो चुका है. यहां आपको बता दें कि आवेदन करने के 4 माह में सत्यापन पर पहली किश्त उसके अगले 4 माह में दूसरी और उसके बाद तीसरी किश्त जारी होती है.