राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

#IPL2019 : SMS स्टेडियम में सारी तैयारियां पूरी ... अब शुरू होगा ' हल्ला बोल' - ajinkya rahane

IPL के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अब 23 मार्च से दे दना दन फटाफट क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है.

सवाई मानसिंह स्टेडियम कि तैयारियां पूरी

By

Published : Mar 16, 2019, 6:30 AM IST

जयपुर. 23 मार्च से शुरू होने वाले क्रिकेट के छोटे प्रारूप का महाकुंभ आईपीएल के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली. इस कड़ी में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस सिलसिले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अंजिक्या रहाणे भी शुक्रवार को जयपुर पहुंचे.


राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने बताया कि टीम का अब जयपुर आना शुरू हो चुका है. जिसके तहत टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे शुक्रवार को सबसे पहले जयपुर पहुंचे. वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी भी एक-दो दिन के में जयपुर पहुंच जाएंगे.

सवाई मानसिंह स्टेडियम कि तैयारियां पूरी

राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने बताया कि रविवार से टीम प्रैक्टिस शुरू कर देगी और इसी बीच विदेशी खिलाड़ी भी टीम से जुड़ जाएंगे. इस बार राजस्थान रॉयल्स मैदान पर अलग रंग में दिखाई देगी. टीम इस बार पिंक थीम में मैदान में दिखाई देगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए जयपुर का ग्राउंड हमेशा के लिए लकी रहा है. टीम ने इस मैदान पर आईपीएल के धुरंधर टीमों को धूल चटाई है.

टीम के मेंटर शेन वॉर्न ने भी कहा था कि टीम इस बार अलग रंग में मैदान पर दिखाई देगी और हमारी कोशिश होगी कि मैदान पर जो रिकॉर्ड है उसे कायम रखा जा सके.


ABOUT THE AUTHOR

...view details