जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय मदनलाल सैनी की अंत्येष्टि के बाद अब आगामी शनिवार को सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. यह श्रद्धांजलि सभा जयपुर के महावीर स्कूल प्रांगण में शनिवार शाम 5 से 6 बजे तक रखी जाएगी. इसमें भाजपा के साथ ही प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े नेताओं और विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि पहुंचकर स्वर्गीय मदन लाल सैनी को श्रद्धांजलि देंगे.
स्वर्गीय मदन लाल सैनी की याद में शनिवार को जयपुर में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय मदन लाल सैनी को श्रद्धांजलि देने के लिए आगामी 29 जून को जयपुर में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा रखी गई है. इसमें सभी दल और संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और नेता शामिल होकर स्वर्गीय सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
शनिवार को जयपुर में होगी सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा
27 जून से विधानसभा का सत्र भी शुरू हो रहा है और शनिवार को विधानसभा स्थगित रहेगी लिहाजा सर्वदलीय बैठक भी शनिवार को ही बुलाई गई है. गौरतलब है कि सोमवार शाम दिल्ली में एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का निधन हो गया था.