राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्‍मेलन 10 से 13 जनवरी तक, 11 साल बाद राजस्थान को मेजबानी - etv bharat Rajasthan news

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्‍मेलन (All India Presiding Officers Conference) 10 से 13 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. खास बात ये है कि 11 साल बाद इस सम्मेलन की मेजबानी राजस्थान को दी गई है.

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्‍मेलन
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्‍मेलन

By

Published : Dec 26, 2022, 11:02 PM IST

जयपुर. लोकसभा और देश की विभिन्‍न राज्‍यों की विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारियों और सचिवों का सम्‍मेलन (All India Presiding Officers Conference) 10 से 13 जनवरी तक राजस्‍थान विधानसभा में होगा. इस दौरान होने वाले विभिन्‍न कार्यक्रमों और देश के विभिन्‍न राज्‍यों से आने वाले अतिथियों की व्‍यवस्‍था के संबंध में सोमवार को राजस्‍थान विधानसभा में विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी की अध्‍यक्षता में उच्‍च स्‍तरीय बैठक का आयोजन किया गया.

अध्‍यक्ष डॉ. जोशी ने सम्‍मेलन के विभिन्‍न बिन्‍दुओं पर चर्चा कर कार्यक्रम की समीक्षा की. उन्‍होंने बताया की यह 83 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्‍मेलन है जो 11 और 12 जनवरी को राजस्‍थान विधानसभा में होगा. इसके साथ ही विधानसभाओं के सचिवों की 59 वीं कॉन्‍फ्रेंस भी 10 जनवरी को होगी. डॉ. जोशी ने कहा कि सम्‍मेलन में विभिन्‍न बिन्‍दुओं पर सार्थक चर्चा होगी. इस सम्मेलन में पूर्व विधानसभा अध्‍यक्षों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और पूर्व विधानसभा सचिवों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा.

पढ़ें.जी20 मीटिंगः शेरपा ने किए कुम्भलगढ़ व रणकपुर का भ्रमण, अदभुत स्थापत्य कला देख हुए अभिभूत...लोक कलाकारों संग झूमे

विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि राजस्‍थान को इस सम्‍मेलन का मौका 11 वर्ष बाद मिला है. इससे पहले राजस्‍थान में पीठासीन अधिकारियों का सम्‍मेलन वर्ष 2011 में आयोजित हुआ था. शर्मा ने सभी विभागों के वरिष्‍ठ अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि सम्‍मेलन को सफल बनाने के लिए मिल-जुलकर प्रयास करने होंगे ताकि राजस्‍थान के आतिथ्‍य सत्‍कार की महक पूरे देश में फैल सके. बैठक में सीएस उषा शर्मा, प्रधान महालेखाकार के सुब्रहमण्‍यम, वित्‍त व सूचना एवं जनसम्‍पर्क विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोरा सहित राज्‍य सरकार के विभिन्‍न विभागों, पुलिस, दूरसंचार, एयरपोर्ट, रेलवे सहित विभिन्‍न विभागों के वरिष्‍ठ अधिकारीगण मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details