जयपुर. लोकसभा और देश की विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारियों और सचिवों का सम्मेलन (All India Presiding Officers Conference) 10 से 13 जनवरी तक राजस्थान विधानसभा में होगा. इस दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले अतिथियों की व्यवस्था के संबंध में सोमवार को राजस्थान विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया.
अध्यक्ष डॉ. जोशी ने सम्मेलन के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर कार्यक्रम की समीक्षा की. उन्होंने बताया की यह 83 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन है जो 11 और 12 जनवरी को राजस्थान विधानसभा में होगा. इसके साथ ही विधानसभाओं के सचिवों की 59 वीं कॉन्फ्रेंस भी 10 जनवरी को होगी. डॉ. जोशी ने कहा कि सम्मेलन में विभिन्न बिन्दुओं पर सार्थक चर्चा होगी. इस सम्मेलन में पूर्व विधानसभा अध्यक्षों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और पूर्व विधानसभा सचिवों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा.