ऑल इंडिया मेंस टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 14 से 20 जनवरी तक जयपुर.ऑल इंडिया मेंस टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार जयपुर को सौंपी गई है. जहां देशभर के टेनिस स्टार टूर्नामेंट में भाग लेने जयपुर पहुंचेंगे. इस टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन जयपुर क्लब में किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 14 से 20 जनवरी तक आयोजित होगी.
जयपुर क्लब और राइजिंग स्टार स्पोर्ट्स फाउंडेशन की संयुक्त मेजबानी में 14 से 20 जनवरी तक जयपुर क्लब के टेनिस कोर्ट पर ऑल इंडिया मेंस टेनिस (आइटा) टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. आइटा टूर्नामेंट का आयोजन केवल ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन से रजिस्टर्ड क्लब, अकादमी या संस्थान द्वारा ही किया जा सकता है. इस टूर्नामेंट में देश के 17 राज्यों से लगभग 150 टेनिस खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे.
पढ़ें:SMS स्टेडियम में अब बैडमिंटन और टेनिस के लिए ऑनलाइन स्लॉट होंगे बुक
टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड 14 और 15 जनवरी को खेले जाएंगे. इनमें से 8 खिलाड़ी मुख्य ड्रा के लिए क्वालीफाई करेंगे. मुख्य ड्रा के मैचेज 16 जनवरी से शुरू होंगे और प्रतियोगिता का फाइनल 20 जनवरी को खेला जाएगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 15 जनवरी को और समापन समारोह 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में 1 लाख रुपए की इनामी राशि खिलाड़ियों को दी जाएगी.
पढ़ें:Rajasthan Sports News : अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता, राजस्थान की कप्तानी योग मित्र दिनकर को
राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि आमतौर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन स्टेट एसोसिएशन द्वारा किया जाता है, लेकिन राजस्थान में टेनिस एसोसिएशन में विवाद की स्थिति को देखते हुए इसकी मेजबानी जयपुर क्लब को सौंपी गई है. इसे देखते हुए अतिरिक्त कोर्ट भी क्लब में तैयार किए गए हैं. वहीं जयपुर क्लब के मानद सचिव धर्मेंद्र कामठान ने बताया कि टूर्नामेंट को देखते हुए क्लब में 4 नए टेनिस कोर्ट्स तैयार किए गए हैं. ये टेनिस कोर्ट इंटरनेशनल लेवल के हैं.