राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर लोकसभा सीट पर यह रही दिनभर की सियासी हलचल, जानें एक ही खबर में - Lok Sabha

जयपुर लोकसभा सीट पर दिनभर कई नेताओं की बयानबाजी देखने को मिली वहीं नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आना भी देखने को मिला.

जयपुर लोकसभा सीट पर दिनभर की सियासी हलचल

By

Published : Apr 24, 2019, 10:36 PM IST

जयपुर.जयपुर शहर लोकसभा सीट पर बुधवार को भाजपा नेताओं ने जमकर कांग्रेस व विपक्षी दलों पर जुबानी हमला बोला. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जयपुर में पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहा की तीसरे चरण के तहत हुए मतदान में कम वोटिंग परसेंटेज से भाजपा को नहीं बल्कि कांग्रेस को नुकसान होगा, क्योंकि कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर रही है.

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान का पलटवार किया जिसमें अशोक गहलोत ने भाजपा की सरकार बनने पर संविधान पर संकट होने की बात कही थी. मदन लाल सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले कांग्रेस का इतिहास देख लें जिसमे कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाई थी.

VIDEO: जयपुर लोकसभा सीट पर दिनभर की सियासी हलचल

सैनी ने कहा भाजपा से नहीं बल्कि लोकतंत्र और संविधान को कांग्रेस से खतरा है. वहीं, प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बुधवार को भाजपा से निष्कासित शहर युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मनीष शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन मनीष शर्मा के निष्कासन के खिलाफ था और पार्टी नेताओं से मांग की गई कि यदि निष्कासन जल्द बहाल नहीं किया जाएगा तो वह यूं ही प्रदर्शन जारी रखेंगे.

इसके अलावा आज भरतपुर से आने वाले भारत वाहिनी पार्टी के प्रत्याशी रहे गिरधारी तिवारी ने भाजपा ज्वाइन कर ली. गिरधारी तिवारी पिछले विधानसभा चुनाव में भारत वाहिनी पार्टी से प्रत्याशी रहे थे और करीब 30 हजार से ज्यादा वोट उन्हें मिले थे. आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और मदन लाल सैनी की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली.

वहीं कांग्रेस की यदि बात की जाए तो प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आगामी दिनों में होने वाले प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के दौरे पर चर्चा जारी रही बताया जा रहा है कि अमित शाह के जोधपुर में 26 अप्रैल के दौरे के दूसरे ही दिन यानी 27 अप्रैल को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का दौरा करवाया जाएगा इस दौरे की तैयारियां जोर शोर से चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details