राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलका लांबा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-सरकार बनने पर रद्द होगी अग्निपथ योजना

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, नए संसद भवन और अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-INDIA गठबंधन की सरकार केंद्र में आई तो अग्निपथ योजना रद्द की जाएगी.

अलका लांबा ने बीजेपी पर साधा निशाना
अलका लांबा ने बीजेपी पर साधा निशाना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2024, 5:56 PM IST

अलका लांबा ने बीजेपी पर साधा निशाना

जयपुर. महिला कांग्रेस की नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, नए संसद भवन के लोकार्पण और अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोई कितना भी प्रयास कर ले, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब रुकने वाली नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस-INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो अग्निपथ योजना रद्द की जाएगी.

पत्रकारों से बातचीत में अलका लांबा का दावा है कि देश के धर्मगुरुओं और शंकराचार्यों ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया है और वो उसमें शामिल नहीं होंगे, मैं पूछना चाहती हूं, क्या उन्हें अधर्मी बताएंगे. उन्होंने कहा कि "राम मंदिर का निर्माण अभी अधूरा है. मैं सबसे हाथ जोड़कर निवेदन करूंगी कि आज तकनीक आ गई है. ड्रोन आ गए हैं. अगर इजाजत मिले तो जाकर देखिए, नए संसद भवन का निर्माण अभी भी अधूरा है, लेकिन जल्दबाजी में उसका लोकार्पण किया गया." राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महिला हैं, आदिवासी समाज से आती हैं और लोकसभा व राज्यसभा की कस्टोडियन हैं, क्या उन्हें संसद भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में बुलाया गया. सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया.

इसे भी पढ़ें-सुब्रमण्यम स्वामी का पीएम पर हमला, बोले- राम मंदिर के फैसले में देरी चाहते थे मोदी

अपमानित महसूस कर रहे हैं धर्मगुरु-शंकराचार्य :अलका लांबा ने कहा कि "अभी राम मंदिर में क्या हो रहा है. देश के धर्म गुरु और शंकराचार्य अपमानित महसूस कर रहे हैं. यह उन्हीं का कहना है कि भगवान श्रीराम कण-कण में बसे हुए हैं. सिर्फ चुनावों की जल्दबाजी में अधूरे निर्माण को राजनीतिक लोगों के हाथों से लोकार्पण होना अधर्म का काम है. वो तय कर रहे हैं कि कौन आएगा और कौन नहीं आएगा."

केंद्र सरकार की योजनाओं की विफलता सबके सामने :अलका लांबा ने कहा कि एमएसएमई, जीएसटी और मेक इन इंडिया की विफलता सबके सामने है. किस तरीके से छोटे उद्योग धंधे बर्बाद किए गए. गरीब परिवार और गरीब हुए हैं. सार्वजनिक संपत्तियों को पूंजीपतियों के हवाले किया गया. चीन, अग्निवीर और आतंकवाद पर भी हम बात कर रहे हैं. "हमारा वादा है कि 2024 में केंद्र में कांग्रेस-INDIA गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निपथ भर्ती योजना हम रद्द कर देंगे. सेना में पहले की तरह नियमित भर्ती होगी. बलिदानियों के बलिदान का सम्मान मिलेगा. कफन में जो तिरंगे का सम्मान है, हम उन्हें वापस दिलाएंगे."

इसे भी पढ़ें- डोटासरा पर बीजेपी का पलटवार, कहा-'चीट' की सरकार चलाने वाले पर्ची की बात न करें, इनका भी इलाज होगा

विपक्षी दलों की चुनाव आयोग में भी सुनवाई नहीं :अलका लांबा ने आरोप लगाया है कि "चुनाव आयोग भी निष्पक्ष नहीं है. मुख्य चुनाव आयुक्त 28 विपक्षी दलों को मिलने का समय तक नहीं देते. बीच चुनाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के घर पर ईडी आई, मैं पूछना चाहती हूं अब ईडी कहां है?. अलका लांबा ने कहा कि उन्हें भी कुछ लोगों ने गर्दन काटने तक की धमकी दी. जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई."

किसी के रोकने से नहीं रुकेगी राहुल गांधी की यात्रा :अलका लांबा ने कहा कि देश में 14 जनवरी से राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगाज हो रहा है. साल 2022 में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चार हजार किमी की भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई थी, जो सफल रही. अब मणिपुर से मुंबई तक करीब 6,713 किलोमीटर की यात्रा निकाली जा रही है, जिसका समापन 20 मार्च को होगा. ये यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी. यह सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय की लड़ाई है. मणिपुर में यात्रा की अनुमति नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी के रोकने से यह यात्रा नहीं रुकने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details