राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में लग रहा पर्यटकों का जमावड़ा....उठा रहे मौसम का लुफ्त - JAIPUR RAIN

राजधानी जयपुर में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ रही है. साथ ही पर्यटक पर्यटन स्थलों पर जाकर मौसम का लुफ्त ले रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया हुआ है.

जयपुर में रहा पर्यटकों का जमावड़ा

By

Published : Aug 12, 2019, 10:04 AM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है, हालांकि रविवार के दिन बारिश का दौर थोड़ा थम सा गया लेकिन माउंट आबू में अच्छी बारिश हुई.

जयपुर में रहा पर्यटकों का जमावड़ा

वहीं 3 दिन की छुट्टी के चलते राजधानी जयपुर में भी पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ रही है. दूसरी और मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया हुआ है.

राजस्थान में रविवार को बारिश का दौर थम सा गया, लेकिन सिरोही माउंट आबू में दिन में अच्छी बरसात हुई. वहीं 77 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई,हालांकि जयपुर में रविवार को दिनभर बादल छाए रहे. लेकिन बरसे नहीं शाम को धूप भी निकली.

वहीं 3 दिन लगातार छुट्टी होने के कारण जयपुर पर्यटक को से गुलजार रहा.शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को ईद पर अवकाश भी है, ऐसे में जयपुर के पर्यटन स्थलों पर छुट्टी के चलते पर्यटकों का डेरा लगा रहा.

वहीं पर्यटक बारिश का इंतजार भी करते रहे ,लेकिन बारिश नहीं हुई. वहीं बीती रात सबसे कम तापमान राज्य के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंट आबू में 18 डिग्री रहा,तो सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 28 डिग्री रहा.

ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से एक बार फिर प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में बारिश को लेकर अलर्ट भी किया गया है,साथ ही बारिश के साथ विभाग की ओर से आकाशीय बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के भी संकेत दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details