जयपुर. राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी था. पिछले सप्ताह की बात की जाए तो बारिश थम सी गई है. ऐसे में आमजन को उमस और गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है. प्रदेश में जुलाई और अगस्त में जमकर बारिश हुई. वहीं एक सप्ताह को छोड़कर रिमझिम बारिश नहीं हुई है. इसके बावजूद अभी भी आंकड़े की बात करें तो औसत सबसे ज्यादा बारिश हो चुकी है.
प्रदेश में अब तक हुई बारिश के आंकड़ों पर नजर डाले तो प्रदेश में अब तक 414.36 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी. लेकिन 557.28 मिमि बारिश हो चुकी है. यानि औसत से 34.4 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. हालांकि पिछले साल भरतपुर संभाग में 25 अगस्त तक की बात की जाए तो सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई थी.