दूदू (जयपुर). राजधानी के फागी क्षेत्र में आबकारी विभाग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां रात 8 बजे बाद और सुबह दस बजे पहले दोगुने दाम पर धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है. इतना ही नहीं दिन के समय में भी इन शराब के ठेकों पर प्रिंट रेट से ज्यादा रेट पर शराब बेची जा रही है.
आबकारी विभाग की गाइडलाइन के अनुसार इन ठेकों पर ना तो कोई रेट लिस्ट है और न ही सीसीटीवी कैमरे नहीं बिलिंग की कोई व्यवस्था. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन शराब ठेका संचालकों को ना तो पुलिस का डर ना ही विभाग के किसी अफसर का. लेकिन आखिर सवाल यही कि आबकारी विभाग के नुमाइंदे इन शराब ठेका संचालकों पर इतने मेहरबान क्यों है? इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते? या फिर यह पूरा मसला मिलीभगत से चलता है.