जयपुर. भारतीय सीए संस्थान की ओर से आयोजित मई 2019 सीए इंटरमीडियट की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया. जिसमें जयपुर के अक्षत गोयल ने बाजी मारी. अक्षत ने 800 में से 735 अंक हासिल करते हुए ऑल ओवर इंडिया में पहली रैंक हासिल प्राप्त की है.
अक्षत गोयल ने सीए इंटरमीडियट में प्राप्त किया पहला स्थान अक्षत के अलावा जयपुर की वंदिता सोकिया ने 652 अंक लाकर जयपुर में दूसरा, जबकि ऑल ओवर इंडिया में 11वां स्थान हासिल किया. वहीं इस मौके पर जयपुर के झालाना स्थित सीए इंस्टीट्यूट में जश्न का माहौल देखने को मिला.
पढ़ें-कर्ज से परेशान पिता ने की पहले बेटी की हत्या...उसके बाद खुद भी नदीं में कूदकर दे दी जान
वहीं जयपुर शाखा के चेयरमैन सीए लोकेश कासट ने टॉपर छात्रों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया. उन्होंने बताया कि जयपुर से पहली रैंक आना गौरव की बात है और ये दर्शाता है कि सीए करने वालों के लिए जयपुर पहली पसंद बनता जा रहा है. वहीं छात्रों ने बताया कि नियमित अध्ययन से ही इस मुकाम को हासिल किया जा सकता है. साथ ही अगले तीन साल में अपने नाम के आगे सीए लगाने को अपना अगला लक्ष्य बताया.