जयपुर.प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल आज यानी मंगलवार से शुरू होगा. अजमेर-जयपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से शुरू होकर दिल्ली में समाप्त होगी. इसलिए वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली के लिए जयपुर होकर गुजरती नजर आएगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल तीन दिनों तक अलग अलग समय पर किया जाएगा. ट्रायल पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी जाएगी. जिसके बाद ही अधिकारिक रूप से इसका संचालन शुरू होगा और इसकी तारीख भी तय किए जाएंगे.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस का 3 दिन तक ट्रायल चलेगा. हालांकि ट्रेन के संचालन की तारीख अभी तय नहीं हुई है. ट्रायल के रिपोर्ट की स्टडी के बाद ही ट्रेन का अधिकारिक रूप से स्टॉपेज, किराया, खाने का मेन्यू आदि तय किए जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक जयपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. अप्रैल के पहले सप्ताह से यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी. ट्रेन का ट्रायल आज रात से शुरू होने जा रहा है और अप्रैल के पहले सप्ताह से नियमित संचालन शुरू हो सकता है. वंदे भारत ट्रेन के बाद जयपुर से दिल्ली का सफर मात्र 4 घंटा बीस मिनट में तय होगा. अनुमान है कि वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तकरीबन 800 रुपये से 1800 रुपये के बीच हो सकता है. इसमें रिजर्वेशन, सुपरफास्ट, जीएसटी और कैटरिंग चार्ज आदि शामिल होंगे. ट्रेन रात 8:00 बजे अजमेर से रवाना होकर 9:45 बजे जयपुर पहुंचेगी 5 मिनट स्टॉपेज के बाद यह नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी.
रेलवे अधिकारी की मानें तो वंदे भारत ट्रेन में राजस्थानी व्यंजनों का जायका भी यात्री को मिलेगा. वंदे भारत ट्रेन में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का मेन्यू तैयार है. ट्रेन के मेन्यू में दाल बाटी को भी शामिल किया गया है. जिसके लिए यात्री को अतिरिक्त चार्ज देने होंगे. हालांकि कैटरिंग चार्ज अभी निर्धारित नहीं है. वंदे भारत एक्सप्रेस में तकरीबन 16 डिब्बे लगने की उम्मीद है. जिसकी वजह से 1100 से अधिक यात्री एकसाथ सफर कर पाएंगे. इसमें मेट्रो ट्रेन की तरह स्वचालित दरवाजे लगे हैं. स्टेशन आने के बाद दरवाजे स्वत: ही खुलेंगे और बंद होंगे. दरवाजा खुलने और बंद होने से पहले यात्रियों को बीप की ध्वनि सुनाई देगी. ताकि उतरने- चढ़ने वाले यात्री को दरवाजे के बंद या खुलने का पता पहले ही लग जाएगा. ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशन होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए सीट के पास ही कुलिंग को कंट्रोल करने के लिए बटन लगे हैं. इमरजेंसी नंबर और जरूरी इंफॉर्मेशन कोच के अंदर लगे स्क्रीन पर डिस्प्ले भी होता रहेगा.