राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में खेलना मेरी हमेशा से रहा है पसंद : अजिंक्या रहाणे - cricket

राजस्थान रायल्स के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा है कि शेन वार्न का टीम के साथ जुड़ना ही टीम का मनोबल बढ़ाता है. अजिंक्या रहाणे ने कहा कि इस बार टूर्नामेंट में उनकी टीम एक अलग अंदाज में नजर आएगी.

अजिंक्या रहाणे

By

Published : Mar 20, 2019, 5:44 AM IST

जयपुर. 23 मार्च से शुरू होने वाले क्रिकेट के छोटे प्रारूप का महाकुंभ आईपीएल का आगाज होने जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स की टीम नई उमंग, नई ऊर्जा के साथ हल्ला बोलने को तैयार हो चुकी है.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि शेन वार्न इस बार राजस्थान रॉयल्स टीम में एक अलग भूमिका में नजर आ रहे हैं, उनका टीम से जुड़ना ही हमारे लिए मनोबल बढ़ाने वाली बात है. गौरतलब है कि आस्टेलिया के पूर्व दिग्गज आल राउंडर शेन वार्न आईपीएल की शुरूआती सीजन्स में टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.

अजिंक्या रहाणे

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए. अजिंक्या रहाणे ने कहा कि इस बार टूर्नामेंट में उनकी टीम एक अलग अंदाज में नजर आएगी और सबसे बड़ी बात यह है कि राजस्थान रॉयल्स को पहला खिताब दिलाने वाले खिलाड़ी शेन वॉर्न भी उनके साथ जुड़े हुए हैं.

उन्होंने कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी है जो हर किरदार में टीम में फिट हो सकते हैं. रहाणे ने यह भी बताया कि स्टीव स्मिथ इस बार टीम से जुड़े हैं तो बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत हो गया है और टीम से इस बार कुछ ऐसे खिलाड़ी भी जुड़े हैं जो टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे.

जयपुर में खेलना हमेशा पसंद

टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सवाई मानसिंह स्टेडियम की विकेट को लेकर कहा की यह एक ऐसा विकेट है जिस पर वह हमेशा से खेलना चाहते हैं. उन्हें जयपुर का विकेट काफी पसंद है और जब वे आईपीएल के अलावा अन्य मैचों के दौरान भी जयपुर खेलने आते थे तो उन्हें इस विकेट पर बल्लेबाजी करने का बेसब्री से इंतजार रहता था.

रहाणे ने कहा कि विकेट इस बार भी बहुत शानदार तैयार किया गया है वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर कहा कि टीम उन्हें जहां भी खेलने को कहेगी उस स्थान पर खेलने को तैयार है और इस बार उन्होंने काफी कड़ी मेहनत भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details