राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान वालों के लिए बड़ी खबर...होली में घर आना है तो Airlines का किराया देख लीजिए - holi

आगामी 20 मार्च को होली और 21 को धुलंडी का त्योहार है. ऐसे में हर कोई इस त्योहार के अवसर पर अपने-अपने घर जाना चाहता है.

जयपुर एयरपोर्ट

By

Published : Mar 12, 2019, 8:58 PM IST

जयपुर. आगामी 20 मार्च को होली और 21 को धुलंडी का त्योहार है. ऐसे में हर कोई इस त्योहार के अवसर पर अपने-अपने घर जाना चाहता है. इस त्योहार का फायदा उठाते हुए एयर कंपनियों ने भी किराए में दोगुनी वृद्धि कर दी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

जी हां बता दें कि अगर आप इस बार आने वाली होली के त्योहार को मनाने के लिए अपने घर जाना चाह रहे हैं तो हवाई यात्रा आपको मंहगी पड़ सकती है. ऐसे में LS ने मौके का फायदा उठाते हुए किराए में बढ़ोतरी कर दी है. एयरलाइंस ने किराया दोगुना बढ़ा दिया है.

ऐसे में जयपुर से बाहर रहने वाले निवासी जो होली पर अपने घर लौटना चाहते हैं. उनके लिए यह परेशानी का सबब बन गया है. ट्रेनों में टिकट ना मिलने से लोग हवाई यात्रा का सहारा लेते हैं. लेकिन मौके का फायदा उठाते हुए हवाई कंपनियों ने भी अपने किराए में दोगुने तक की बढ़ोतरी कर दी है. इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई और देहरादून जैसे शहरों की तरफ से आने वाली फ्लाइटों में की गई है.

इन रूट्स की फ्लाइटों में बढ़ा किराया

  • मुंबई से जयपुर का किराया- 7000 से बढ़कर 14000.
  • देहरादून से जयपुर का किराया- 5000 से बढ़कर 10000.
  • चेन्नई से जयपुर का किराया- 3000 से बढ़कर 6 से 7000.
  • अहमदाबाद से जयपुर का किराया- 4000 से 10000.
  • लखनऊ से जयपुर 3000 से 6000.

ABOUT THE AUTHOR

...view details