जयपुर.एयर कमोडोर सत्येन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उपमहानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. सत्येन्द्र शर्मा ने सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ से पढ़ाई की है. उन्हें विमान उड़ाने का एक लंबा अनुभव भी है.
एयर कमोडोर सत्येन्द्र शर्मा ने भारतीय वायु सेवा की उड़ान शाखा में कमीशन प्राप्त किया. उन्होंने वायु मुख्यालय (वायु भवन) में प्रधान निदेशक (योजना और अधिग्रहण) के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद एनसीसी निदेशालय राजस्थान में उप महानिदेशक का पदभार संभाला है. एयर कमोडोर सत्येन्द्र शर्मा ने विभिन्न प्रकार के विमानों पर लगभग 5 हजार घंटे की उड़ान भरी है. वह एक अनुभवी उड़ान प्रशिक्षक भी हैं और उनके पास सियाचिन ग्लेशियर में व्यापक परिचालन उड़ान का बड़ा अनुभव है.
पढ़ें:एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक ने राजस्थान NCC के कामों को सराहा, कैडेट्स का मनोबल भी बढ़ाया
इससे पहले वे जोधपुर में एक कॉम्बेट (लड़ाई) स्क्वाड्रन की कमान संभाल चुके हैं. एयर कमाडोर सत्येंद्र शर्मा प्रतिष्ठित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन से स्नातक हैं और उन्होंने वहीं वरिष्ठ प्रशिक्षक के रूप में भी काम किया है. उन्होंने राष्ट्रीय वित्तीय प्रशिक्षण संस्थान, फरीदाबाद से एमबीए भी किया है. एयर कमोडोर सत्येन्द्र शर्मा का राजस्थान से खास रिश्ता रहा है. उन्होंने सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ से पढ़ाई की है.
पढ़ें:Rajasthan NCC Achievement: लौटे एनसीसी कैडेट्स, 2 पायदान की लगाई छलांग हासिल किया छठा स्थान
कार्यभार संभालने के बाद शर्मा ने एनसीसी के कर्मचारियों और अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे वर्तमान में एनसीसी कैडेट्स के लिए चल रही गतिविधियों की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि राजस्थान के एनसीसी कैडेट्स ने समय-समय पर अच्छा प्रदर्शन कर देश में छाप छोड़ी है. उनके कार्यकाल के दौरान राजस्थान के कैडेटों के प्रशिक्षण से संबंधित सभी गतिविधियों में तेजी लाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे, ताकि उनका प्रदर्शन भारत में सर्वश्रेष्ठ हो सके.