जयपुर. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने AIIMS MBBS 2019 exam का अंतिम रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू कर दिया है. ऐसे में AIIMS कोड जेनरेट करने की सुविधा भी दोबारा शुरू हो जाएगी. जो उम्मीदवार पिछली बार कोड जेनरेट नहीं कर पाए थे वे इस बार कर सकेंगे.
बता दें, कोड जेनरेट करने की सुविधा 23 फरवरी से 12 मार्च 2019 तक उपलब्ध रहेगी. AIIMS MBBS 2019 exam 24, 25 मई 2019 को होगा. इस साल रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस में तीन अहम पार्ट हैं. इसमें बेसिक रजिस्ट्रेशन, जेनरेशन ऑफ कोड और फाइनल रजिस्ट्रेशन होगा.
AIIMS MBBS 2019 के लिए आज से अंतिम रजिस्ट्रेशन शुरू... परीक्षा में बैठने के लिए जरूरी - राज्थान
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने AIIMS MBBS 2019 exam का अंतिम रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू कर दिया है. ऐसे में AIIMS कोड जेनरेट करने की सुविधा भी दोबारा शुरू हो जाएगी. जो उम्मीदवार पिछली बार कोड जेनरेट नहीं कर पाए थे वे इस बार कर सकेंगे.
AIIMS ने इस साल से अपने MBBS कोर्स के लिए टू-स्टेप रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू किया है ताकि एप्लिकेशन फॉर्म में होने वाली गलतियों को खत्म किया जा सके. फाइनल रजिस्ट्रेशन का अंतिम चरण है और इसे पूरा किए बिना कोई भी परीक्षा में बैठ नहीं सकता. सिर्फ बेसिक रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसलिए उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे अपनी अंतिम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ठीक से पूरी कर लें.
दरअसल, AIIMS MBBS की परीक्षा के लिए हर साल 2.5 लाख मेडिकल उम्मीदवार आवेदन करते हैं. आपको अवगत करा दें की अंतिम रजिस्ट्रेशन की प्रॉसेस 21 फरवरी से शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको aiimsexams.org पर विजिट करना होगा.