राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ERCP Controversy : भंवर जितेंद्र बोले- गजेंद्र सिंह ने क्या चूड़ियां पहन रखी है? PM मोदी के सामने नहीं निकलती आवाज - भंवर जितेंद्र का मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर तंज

कांग्रेस के उम्मीदवारों के साथ वन टू वन के लिए जयपुर पहुंचे भंवर जितेंद्र ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा है. कहा है कि क्या गजेंद्र सिंह शेखावत ने चूड़ियां पहन रखी है क्योंकि ईआरसीपी पर वे एक शब्द भी पीएम मोदी के सामने नहीं कहते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 2:33 PM IST

जयपुर में भंवर जितेंद्र बोले गजेंद्र सिंह ने क्या चूड़ियां पहन रखी है

जयपुर. राजधानी जयपुर में आज प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य भंवर जितेंद्र और मंत्री सालेह मोहम्मद जयपुर की 18 विधानसभाओं से टिकट मांग रहे, प्रत्याशियों से वन टू वन फीडबैक ले रहे हैं. यही नाम अब प्रदेश कांग्रेस को दिए जाएंगे. जहां पर हर विधानसभा से 3 से 5 नाम का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से 27 से 31 अगस्त तक जयपुर में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी में रखे जाएंगे. इस दौरान भाजपा पर हमला करते हुए कांग्रेस महासचिव और सीडब्ल्यूसी के सदस्य भंवर जितेंद्र ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर कहा कि क्या गजेंद्र सिंह शेखावत ने चूड़ियां पहन रखी है? जो राजस्थान के लोगों के पानी की समस्या को दूर करने के लिए वह एक शब्द भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं कहते हैं.

हमारे यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था है भाजपा की तरह नहीं है :प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य के तौर पर जयपुर की सभी विधानसभाओं से टिकट मांग रहे नेताओं का फीडबैक लेने पहुंचे भंवर जितेंद्र ने कहा कि कांग्रेस हमेशा यह सोचती है कि जो रात दिन कांग्रेस की सेवा करता है उसकी बात सुनी जाए. उन्होंने कहा कि यह पहली प्रक्रिया है, इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी ओर नाम स्क्रीनिंग कमेटी तक भेजे जाएंगे. ज्यादा दावेदारों को लेकर भंवर जितेंद्र ने कहा कि जितने ज्यादा जावेदार होंगे जितना उत्साह होगा, उससे लगता है कि सरकार वापस रिपीट हो रही है.

पढ़ेंRSS की सामने आकर लड़ने की औकात नहीं, इसलिए BJP को बना रखा है ढाल- मंत्री मेघवाल

उन्होंने कहा कि स्क्रुटनी टेक्निकल रूप में हो रही है, जिसमें कार्यकर्ताओं का, ब्लॉक का और जिला कांग्रेस का फीडबैक लिया जा रहा है. इसके बाद प्रदेश इलेक्शन कमेटी का फीडबैक मिलेगा, एआईसीसी की ओर से भी प्रदेश में अलग सर्वे करवाए गए हैं. सभी अलग-अलग पैरामीटर को ध्यान में रखकर पारदर्शी तरीके से टिकट के दावेदारों का चयन होगा. उन्होंने कहा कि टिकट एक ही व्यक्ति को मिलेगा लेकिन जो लोग रह जाएंगे उन्हें सरकार या फिर संगठन में एडजस्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रजातांत्रिक तरीके से और पारदर्शिता से टिकट बांटती है. भाजपा की तरह यहां दादागिरी नहीं है. बीजेपी में अमित शाह और मोदीजी ने जिसे कह दिया कि तुम लड़ोगे मुख्यमंत्री बनोगे तो वह बन गया, चाहे उसकी जनता में कुछ पकड़ न हो.

Last Updated : Aug 27, 2023, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details