जयपुर.राजस्थान प्रदेश एनएसयूआई को विनोद जाखड़ के रूप में नया प्रदेश अध्यक्ष मिला है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश पूर्व में नए एनएसयूआई के नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को इस संबंध में सूचना सार्वजनिक की. राजस्थान में विनोद जाखड़, त्रिपुरा में स्वरूप कुमार सिल और उत्तर प्रदेश पूर्व में ऋषभ पांडे को एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में झोटवाड़ा विधानसभा सीट से एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी चुनावी मैदान में उतरे थे. इसके चलते एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष पद खाली हुआ. हालांकि आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्टूडेंट विंग को उनका नया प्रदेश अध्यक्ष दिया है. ताकि लीडर की गैर मौजूदगी में युवा पार्टी से दूर न हों.