राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग को लेकर जयपुर में जुटेंगे देश भर के युवा - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में अपनी क्रिएटिविटी और टेक्निक को प्रदर्शित करने के लिए देशभर के युवा 4 से 8 सितंबर तक जयपुर में जुटेंगे.

AI and Machine learning hackathon in MNIT from September 4 to 8
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग को लेकर जयपुर में जुटेंगे देश भर के युवा

By

Published : Jul 29, 2023, 10:36 PM IST

जयपुर.एमएनआईटी में विभिन्न राज्यों के कॉलेज स्टूडेंट अपनी समस्या समाधान और क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे. एमएनआईटी जयपुर में कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए नेशनल लेवल का अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग हैकथॉन का आयोजन होने जा रहा है. इस हैकथॉन से युवा दिमागों के बीच रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा मिलेगा. जिससे वो वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपटने में सक्षम होंगे.

एमएनआईटी जयपुर के निदेशक प्रो एनपी पाढ़ी ने बताया कि ये हैकथॉन में इंजीनियरिंग, सामाजिक विज्ञान और अनुसंधान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर समर स्कूल का एक ऐड-ऑन कार्यक्रम है. जो 4 से 8 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. हैकथॉन आईईईई कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस सोसाइटी ऑफ यूनाइटेड की ओर से प्रायोजित है. इसमें यूजी, पोस्टडॉक्स और एआई/एमएल में रुचि रखने वाले युवा शोधकर्ता भाग ले सकेंगे.

पढ़ें:बांधों की भूकंप सुरक्षा और निरीक्षण का राष्ट्रीय केंद्र एमएनआईटी में होगा स्थापित, खर्च होंगे 30 करोड़

इसमें न केवल अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय विशेषज्ञों के व्याख्यान शामिल होंगे, बल्कि पैनल चर्चा, औद्योगिक दौरे भी शामिल होंगे. हैकथॉन में पर्सनल और प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए उत्कृष्ट विचारों और अवसरों को मान्यता दी जाएगी. पार्टिसिपेंट्स को देश के टेक्नोलॉजी लैंडस्केप पर लास्टिंग इफेक्ट छोड़ने और समाज में सार्थक योगदान देने का मौका मिलेगा. आपको बता दें कि एआई और एमएल हैकथॉन में भाग लेने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अगस्त तय की गई है. एमएनआईटी जयपुर की ओर से आयोजित इस हैकथॉन में पार्टिसिपेंट वैल्युएबल एडवाइस, प्रैक्टिकल वर्क शॉप और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के साथ नेटवर्किंग के अपॉर्चुनिटी और लर्निंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details