जयपुर.राजस्थान में आगामी कुछ महीनों बाद विधान सभा चुनाव होने हैं और अलग-अलग जातियां महापंचायत के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में अब अहीर (यादव) समाज ने भी शक्ति प्रदर्शन का एलान कर दिया है. आधिकारिक रूप से इसे सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के लिए जनजागृति सम्मेलन का नाम दिया जा रहा है. लेकिन मंच से कई अन्य मुद्दों पर भी बात होगी. जिनमें राजनीतिक प्रतिनिधित्व जैसी मांग भी शामिल हो सकती है.
समाज के लोगों ने आज सोमवार को जयपुर में एक पत्रकार वार्ता की. इसी में उन्होंने जन जागृति सम्मलेन के पोस्टर का विमोचन किया. यादव समाज द्वारा सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन से जुड़े भारत यादव का कहना है कि 16 अप्रैल रविवार को मानसरोवर स्थित वीटी रोड ग्राउंड पर अहीर जनजागृति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य एक ही है कि सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए. यह मांग हमारी बहुत वर्षों से चली आ रही है. इसे लेकर देश के हर प्रांत में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अब राजस्थान में 16 अप्रैल को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
राव तुलाराम शहीद दिवस पर अवकाश की भी मांग
भारत यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट के साथ ही हमारी कई और भी मांगें हैं. राजनीति से जुड़े कई मुद्दे भी हैं. इसके साथ ही शहीद राव तुलाराम के बलिदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने, उनके नाम पर जयपुर में एक मुख्य मार्ग का नामकरण किया जाए. भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर राजस्थान सरकार एक बोर्ड का गठन करे. इस तरह की कई मांगें हैं. जो 16 अप्रैल को मंच के माध्यम से साझा की जाएंगी.