राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग के बहाने यादव समाज का शक्ति प्रदर्शन 16 को जयपुर में - अहीर जनजागृति सम्मलेन के प्रमुख भरत यादव

प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सभी जातियां महापंचायत व सम्मलेन के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब यादव समाज ने भी शक्ति प्रदर्शन का एलान किया है. हालांकि इसे सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग के लिए जन जागृति सम्मलेन का नाम दिया है.

अहीर जनजागृति सम्मलेन के पोस्टर का विमोचन
अहीर जनजागृति सम्मलेन के पोस्टर का विमोचन

By

Published : Apr 3, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 2:55 PM IST

यादव समाज का शक्ति प्रदर्शन 16 को

जयपुर.राजस्थान में आगामी कुछ महीनों बाद विधान सभा चुनाव होने हैं और अलग-अलग जातियां महापंचायत के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में अब अहीर (यादव) समाज ने भी शक्ति प्रदर्शन का एलान कर दिया है. आधिकारिक रूप से इसे सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के लिए जनजागृति सम्मेलन का नाम दिया जा रहा है. लेकिन मंच से कई अन्य मुद्दों पर भी बात होगी. जिनमें राजनीतिक प्रतिनिधित्व जैसी मांग भी शामिल हो सकती है.

समाज के लोगों ने आज सोमवार को जयपुर में एक पत्रकार वार्ता की. इसी में उन्होंने जन जागृति सम्मलेन के पोस्टर का विमोचन किया. यादव समाज द्वारा सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन से जुड़े भारत यादव का कहना है कि 16 अप्रैल रविवार को मानसरोवर स्थित वीटी रोड ग्राउंड पर अहीर जनजागृति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य एक ही है कि सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए. यह मांग हमारी बहुत वर्षों से चली आ रही है. इसे लेकर देश के हर प्रांत में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अब राजस्थान में 16 अप्रैल को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

राव तुलाराम शहीद दिवस पर अवकाश की भी मांग
भारत यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट के साथ ही हमारी कई और भी मांगें हैं. राजनीति से जुड़े कई मुद्दे भी हैं. इसके साथ ही शहीद राव तुलाराम के बलिदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने, उनके नाम पर जयपुर में एक मुख्य मार्ग का नामकरण किया जाए. भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर राजस्थान सरकार एक बोर्ड का गठन करे. इस तरह की कई मांगें हैं. जो 16 अप्रैल को मंच के माध्यम से साझा की जाएंगी.

पढ़ेंब्राह्मण महापंचायत के मंच से EWS आरक्षण, हिंदू रिलीजियस एक्ट बनाने और परशुराम जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय अवकाश की उठी मांग

वीरों ने बलिदान दिया, उनका हो मान-सम्मान
इस मुहिम से जुड़े विपिन यादव का कहना है कि पूरा यादव समाज एकजुट होकर चेताना चाहते हैं कि हमारे समाज के वीरों ने बलिदान दिया है. उन्हें मान-सम्मान मिले. हमारे पूर्वजों ने जो मान-सम्मान की लड़ाई लड़ी है. हम उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं. जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं. तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि ये कार्यक्रम राजनीती से प्रेरित नहीं है. यह पूरे यादव समाज का कार्यक्रम है. हमारे समाज के सभी संगठन एकजुट होकर इसका आयोजन करने जा रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस या अन्य किसी दल का नहीं बल्कि ये केवल जाति का कार्यक्रम है.

Last Updated : Apr 3, 2023, 2:55 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details