भरतपुर/जयपुर.सोनी टीवी पर दिखाए जा रहे अहिल्याबाई सीरियल पर विवाद गहराता जा रहा है. जातीय और सामाजिक संगठनों के बाद बीजेपी ने भी महाराज सूरजमल को 'कायर' दिखाने पर आपत्ति दर्ज कराई है. भरतपुर में सोमवार को धारावाहिक के निर्माता का पुतला फूंक कर विरोध-प्रदर्शन किया गया तो मंगलवार को भाजप ने भी महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण पर रोष जताया. इतना ही नहीं, भरतपुर जिले के चार अलग-अलग थानों में धारावाहिक के निर्माता व निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
दरअसल, गलत तथ्य के आरोपों के साथ सोनी टीवी का सीरियल 'अहिल्याबाई' विवादों में आ गया है. 17 नवंबर को सोनी टीवी पर अहिल्याबाई सीरियल में भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल को 'कायर' दिखाया गया. सूरजमल के इस किरदार को जहां राजस्थान और हरियाणा में हो रहा है. जातीय और सामाजिक संगठनों के बाद (Ahilyabai Serial Controversy) गलत कहानी दिखाए जाने पर राजस्थान बीजेपी ने भी कड़ी नाराजगी जताई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि महान व्यक्तित्व को अपमानित करने वाले कार्यक्रम तत्काल बंद किए जाए.
कार्यक्रम बंद कर कार्रवाई हो : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि (Satish Poonia on Suraj Mal) सोनी टीवी सीरियल में इतिहास को गलत तरीके से पेश कर जिस तरह महराजा सूरजमल राव जैसे प्रेरणास्पद चरित वाले महान व्यक्तित्व का अपमान किया जा रहा है, ऐसे कार्यक्रमों को तुरंत बंद करके इन पर कार्रवाई करनी चाहिए.
राज्यपाल से अहिल्याबाई सीरियल निर्माता के खिलाफ कार्रवाई की मांग : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी प्रधानमंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर सीरियल निर्माता के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की थी. इससे पहले महाराजा सूरजमल के वंशज और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भी सीरियल निर्माता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये है मामला : बता दें कि पहले पानीपत फिल्म में भी महाराजा सूरजमल का गलत चित्रण दिखाया गया था. गलत चित्रण की वजह से जगह-जगह फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुआ. एक बार फिर सीरियल में महाराजा सूरजमल का गलत तथ्य दिखाने से सोनी टीवी पर प्रसारित अहिल्याबाई के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.
पढ़ें :सोशल मीडिया पर बीजेपी का जन आक्रोश शुरू: पूनिया सहित पार्टी पदाधिकारी ने बदली प्रोफाइल पिक्चर, बड़े नेताओं की अभी दूरी
कौन थे महाराजा सूरजमल ? : महाराजा सूरजमल का जन्म 13 फरवरी 1707 को हुआ था. उनके पिता का नाम ब्रजराज महाराजा बदन सिंह था. बदन सिंह ने सबसे पहले डीग को अपनी राजधानी बनाई. महाराजा सूरजमल ने कुछ महत्वपूर्ण युद्ध लड़े. 1755 में महाराजा सूरजमल का राज्याभिषेक किया गया. 25 दिसंबर 1763 में महाराजा सूरजमल की मौत हो गई.
भरतपुर में प्रदर्शन : महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड की ओर से सोमवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन को ज्ञापन सौंपकर (Protest in Bharatpur) धारावाहिक अहिल्याबाई के निर्माता जैक्सन सेठी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यूथ ब्रिगेड ने धारावाहिक के निर्माता, निर्देशक और प्रोड्यूसर के खिलाफ पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर यूथ ब्रिगेड ने धारावाहिक के निर्माता समेत अन्य के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो यूथ ब्रिगेड सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी.
यूथ ब्रिगेड की ओर से 26 नवंबर को मथुरा गेट थाने में और 28 नवंबर को डीग थाने में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, 26 नवंबर को रूपवास थाने में अजीत सिंह ने मामला दर्ज कराया है. वहीं, अधिवक्ताओं ने कुम्हेर थाने में भी लिखित शिकायत दी है. महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने बताया कि धारावाहिक में महाराजा सूरजमल को कायर बताने की कोशिश की गई है. धारावाहिक में महाराजा सूरजमल को एक युद्ध हारा हुआ बताकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है.