राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर जश्न का माहौल, आतिशबाजी कर नेताओं ने खिलाई मिठाई - Congress celebrates after winning 49 local body elections

49 स्थानीय निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को जमकर जश्न मनाया गया. इस दौरान प्रदेश मुख्यालय में आतिशबाजी की गई और नेताओं ने एक दूसके को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर जश्न का माहौल,  Celebration atmosphere at Congress state headquarters
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर जश्न का माहौल,

By

Published : Nov 26, 2019, 5:21 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 5:38 PM IST

जयपुर.49 स्थानीय निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को जमकर जश्न मनाया गय. इस दौरान मुख्यालय में आतिशबाजी कर मिठाई बाटी गई.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर जश्न का माहौल,

वहीं, अगर नतीजों की बात करें तो कांग्रेस को सीधे तौर पर बीजेपी पर बड़ी बढ़त मिली है. कांग्रेस को 36 निकाय, निगम और पालिका में भाजपा को 12 जगह और जैसलमेर नगर परिषद में एक निर्दलीय ने जीत दर्ज की है.

नतीजों की बात करें तो 3 में से 1 निगम में कांग्रेस तो दो निगम में भाजपा को सफलता मिली है. इसी तरीके से कुल 17 नगर परिषद में से 13 पर कांग्रेस और 3 पर भाजपा को जीत मिली है. वहीं, जैसलमेर नगर परिषद एकमात्र ऐसी नगर परिषद रही जहां पर निर्दलीय के सर पर जीत का सेहरा सजा है.

पढ़ें:स्पेशल रिपोर्टः भारतीय संविधान में राजस्थान के हस्तशिल्प कलाकार की कारीगरी

इसी तरह 29 नगरपालिका में से भाजपा को 7 और कांग्रेस को 22 जगह जीत मिली है. जिसका असर मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में देखने को मिला. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जमकर आतिशबाजी हुई और नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

दरअसल, राजस्थान में साल 2014 के चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को बड़े अंतर से 49 स्थानीय निकाय चुनाव में हराया था. 2014 के चुनाव में भाजपा ने करीब 40 जगह जीत दर्ज की थी और लोकसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस ने सभी 25 सीटों को गवा दिया था. उसके बाद निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत से कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित है और जश्न मना रहे हैं.

Last Updated : Nov 26, 2019, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details