जयपुर. राजधानी में जहां तेज बारिश से लोगो को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं यह बारिश वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है. एक ओर जहां डेढ़ घंटे की हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. वहीं दूसरी ओर कई इलाको में सड़के दरिया बन चुकी है.
पहली घटना शहर के पॉश इलाके सी स्किम की है. जहां बीजेपी चौराहे के पास सवारियों से भरी एक मिनी बस आधी पलट गई. गनीमत रही कि बस में ज्यादा सवारी मौजूद नही थे. स्थानीय लोगो का कहना है कि आए दिन शहर में ऐसे खड्डों से हादसे हो रहे है लेकिन जिम्मेदार प्रशासन आंख मूंद कर सो रहा है.
वहीं शहर के जवाहर नगर, जेडीए चौराहे, उधोग भवन रोड़ सहित कई जगह सड़को पर जल भराव से वाहन चालकों को दिक्कतो का सामना करना पड़ा. ऐसे में जवाहर नगर में भी सड़क के पास खुदे खड्डों में दो बाइक सवार गिर गए. हालांकि समय रहते सूझबूझ से युवको ने बाइक को खड्डे में से बाहर निकाला. बाइक के गिरने से पीछे से आ रही तिपहिया रिक्शा असन्तुलित होकर खड्डे में जा गिरा. जिससे रिक्शा चलाने वाले के हल्की चोट भी आई.
पढ़े: एटीएस और एसओजी की टीम पहुंची बहरोड़, बदमाशों का सर्च जारी
ऐसे में राहत की इस बारिश ने शहर में आफत मचा दी है. बारिश का पानी सड़को पर भर गया और सभी नाले उफान पर आ गए है. जिससे सड़को पर पानी का दरिया बहने लगा. मानो कुछ समय के लिए जन जीवन थम गया हो. वहीं सरकारी विभागों में पानी भरने से काम करने वाले कर्मचारी भी इससे जदोजहद करते नजर आए.