चौमू (जयपुर). राजधानी में बारिश के बाद सीकर रोड पर लंबा जाम लग गया. सीकर रोड पर 14 नंबर पुलिया के पास हाईवे पर पानी भर गया. जिसके बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सीकर रोड पर अक्सर बारिश के बाद जाम के हालात हो जाते हैं. इस रोड पर गहरे गड्ढों में पानी भर जाता है. जिसके चलते कई बार एक्सीडेंट भी होते रहते हैं.
बीती रात हाईवे पर मुर्गियों से भरी पिकअप पलट गई थी पढ़ें:सिरोही के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना
सीकर रोड पर ही बीती रात को मुर्गियों से भरी एक पिकअप पलट गई थी. जिसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था. पिकअप पलटने से करीब 100 से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गई. पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप को साइड में करवाया. जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका. स्थानीय लोगों को कहना है कि यहां अक्सर बारिश के दिनों में लंबा जाम लग जाता है. जिसके चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय व्यापारियों ने जाम की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर से भी मुलाकात की. व्यापारियों का कहना है कि बरसात का पानी सड़क के दोनों और भर जाता है. साथ ही गहरे गड्ढों के चलते हादसा होने का अंदेशा बना रहता है.