राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PM की अपील के बाद प्रदेश में आज 700 से 900 मेगावाट तक की होगी कमी, ऐसे होगा लोड मैनेजमेंट - Corona virus

कोरोना वायरस से चल रही जंग के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करके मोमबत्ती, मोबाइल फ्लैश लाइट, टॉर्च जलाने की अपील की है. जिसके बाद डिस्कॉम का अनुमान है कि करीब 700 से 900 मेगावाट तक बिजली खपत में एकाएक कमी आएगी. लेकिन जो लोड कमी और लाइट शुरू होने पर लोड में परिवर्तन होगा. उसके मैनेजमेंट में डिस्कॉम अधिकारी जुट गई हैं.

जयपुर न्यूज़,  लोक डाउन अपडेट,  कोरोना वायरस,  पी एम मोदी की अपील,  Jaipur News,  lock down update,  Corona virus,  PM Modi's appeal
प्रदेश में आज 700 से 900 मेगावाट तक की होगी कमी

By

Published : Apr 5, 2020, 12:33 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस से चल रही जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करके मोमबत्ती, मोबाइल फ्लैश लाइट, टॉर्च जलाने की अपील की है. इस अपील का असर देश में बिजली की खपत पर पड़ेगा. प्रधानमंत्री की अपील के बाद डिस्कॉम का अनुमान है कि करीब 700 से 900 मेगावाट तक बिजली खपत में एकाएक कमी आएगी. लेकिन जो लोड कमी और लाइट शुरू होने पर लोड में परिवर्तन होगा उसके मैनेजमेंट में डिस्कॉम अधिकारी जुट गए हैं. प्रदेश की बिजली कंपनियां इस काम में जुट गई है.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के अनुसार लॉकडाउन के बाद प्रदेश में बिजली सिस्टम पर करीब 6 हजार 500 मेगावाट का लोड है. साथ ही पावर ग्रिड पर लोड की आशंका के बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने सभी प्रदेशों के बिजली कंपनियों को देर रात एडवाइजरी जारी की ताकि वह इसके प्रबंधन में ड्यूटी जाए.

डिस्कॉम इंजीनियर्स के अनुसार प्रधानमंत्री के अपील के बाद रात 9 बजे घरों की लाइट बंद होगी, लेकिन रात 8 बजे बाद कुछ पावर प्लांट पर बिजली उत्पादन की स्पीड कम की जाएगी ताकि उस दौरान कम लगने वाली बिजली का मैनेजमेंट हो सके.

ये पढ़ें -राजस्थान के Covid-19 Relief Fund में अब तक जमा हुई 124 करोड़ रुपये से ज्यादा की रााशि

ऊर्जा विभाग ने प्रधानमंत्री की अपील के बाद उपभोक्ताओं को केवल घर की लाइट बंद करने की अपील को लेकर ही स्पष्ट किया है. प्रधानमंत्री के अपील के बाद घरों की लाइट जरूर बंद होगी लेकिन घरों में रखें टीवी फ्रिज सहित अन्य उपकरण यथावत चालू रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details