जयपुर. कोरोना वायरस से चल रही जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करके मोमबत्ती, मोबाइल फ्लैश लाइट, टॉर्च जलाने की अपील की है. इस अपील का असर देश में बिजली की खपत पर पड़ेगा. प्रधानमंत्री की अपील के बाद डिस्कॉम का अनुमान है कि करीब 700 से 900 मेगावाट तक बिजली खपत में एकाएक कमी आएगी. लेकिन जो लोड कमी और लाइट शुरू होने पर लोड में परिवर्तन होगा उसके मैनेजमेंट में डिस्कॉम अधिकारी जुट गए हैं. प्रदेश की बिजली कंपनियां इस काम में जुट गई है.
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के अनुसार लॉकडाउन के बाद प्रदेश में बिजली सिस्टम पर करीब 6 हजार 500 मेगावाट का लोड है. साथ ही पावर ग्रिड पर लोड की आशंका के बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने सभी प्रदेशों के बिजली कंपनियों को देर रात एडवाइजरी जारी की ताकि वह इसके प्रबंधन में ड्यूटी जाए.