जयपुर.राजस्थान प्रदेश में मानसून की धमाकेदार दस्तक के बाद से ही मानसून को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे, तो वहीं प्रदेश के कई इलाकों में मानसून जमकर बरस रहा है. वहीं राजधानी जयपुर की बात करें तो राजधानी जयपुर में भी मानसून ने धमाकेदार दस्तक दी थी, लेकिन मानसून की दस्तक के बाद जयपुर के अंदर बारिश का दौर देखने को नहीं मिला.
जिससे यहां पर लगातार उमस बनी हुई है. पिछले कई दिनों से उमस के बने रहने से आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है ,तो वहीं तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. जहां मानसून की दस्तक के बाद तापमान 30 डिग्री के नीचे आ गया था.