राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानसून की दस्तक के बाद प्रदेशभर में बारिश - जयपुर

राजस्थान प्रदेश में मानसून की धमाकेदार दस्तक के बाद मौसम विभाग ने एक बार फिर मानसून को प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय होने की बात कही है. वहीं मानसून की पहली बारिश के बाद से ही राजधानी जयपुर में बारिश का दौर देखने को नहीं मिला है.जिससे राजधानी में लगातार उमस बनी हुई है.

मानसून की दस्तक के बाद

By

Published : Jul 12, 2019, 9:21 AM IST

जयपुर.राजस्थान प्रदेश में मानसून की धमाकेदार दस्तक के बाद से ही मानसून को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे, तो वहीं प्रदेश के कई इलाकों में मानसून जमकर बरस रहा है. वहीं राजधानी जयपुर की बात करें तो राजधानी जयपुर में भी मानसून ने धमाकेदार दस्तक दी थी, लेकिन मानसून की दस्तक के बाद जयपुर के अंदर बारिश का दौर देखने को नहीं मिला.

मानसून की दस्तक के बाद प्रदेश भर में बारिश

जिससे यहां पर लगातार उमस बनी हुई है. पिछले कई दिनों से उमस के बने रहने से आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है ,तो वहीं तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. जहां मानसून की दस्तक के बाद तापमान 30 डिग्री के नीचे आ गया था.

वहीं एक बार दोबारा तापमान 30 डिग्री के ऊपर हो चुका है. मौसम विभाग की मानें तो विभाग ने आज प्रदेश में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने की बात भी कही है. जिससे जयपुर वासियों को एक बार फिर मौसम को लेकर काफी उम्मीदें जगी है.साथ ही विभाग की ओर से भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की गई है.

प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान

  • जयपुर -- 36.6 डिग्री
  • जोधपुर--38.7 डिग्री
  • कोटा --34.0डिग्री
  • अजमेर--34.6 डिग्री
  • बीकानेर - 40.2 डिग्री
  • चूरू 38.3डिग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details