जयपुर. हैरिटेज निगम में सियासी उठापटक के बीच जहां कार्यवाहक महापौर को लेकर चर्चाएं तेज हैं, वहीं सियासी संभावनाएं भी बन रही है. यहां ढाई साल से समितियां नहीं बनने और ठप पड़े विकास कार्यों के चलते निर्दलीय पार्षद भी नाराज चल रहे हैं. ऐसे में अब भाजपा भी हैरिटेज नगर निगम में बोर्ड और मेयर बनाने के अवसर तलाश रही है. हैरिटेज नगर निगम में मेयर का पद ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. चूंकि यहां वर्तमान में कांग्रेस का बोर्ड है. ऐसे में राज्य सरकार सोमवार को विधायकों की सहमति के बाद कांग्रेस से ही किसी एक ओबीसी महिला पार्षद का नाम कार्यवाहक महापौर के लिए घोषित कर सकती है.
सरकार की कोशिश भी यही रहेगी कि आने वाले विधानसभा चुनाव तक कार्यवाहक महापौर निगम की भागदौड़ देखें और इसी के सहारे हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र में आने वाली हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, सिविल लाइन और कुछ हद तक आमेर विधानसभा सीट को साधा जा सके. वहीं, कार्यवाहक महापौर को लेकर कुरैशी समाज ने भी सरकार से प्रदेश की सबसे बड़ी मुस्लिम बिरादरी होने का दावा करते हुए महापौर उनके समाज से बनाए जाने की मांग की है. किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में वार्ड 56 से रेशमा बेगम कुरैशी इसी समाज से आती हैं.
इसे भी पढ़ें - Jaipur Mayor Suspension : मुनेश गुर्जर ने राजनीतिक षड्यंत्र का लगाया आरोप, बोलीं- न्यायपालिका और 'सुदर्शन चक्र' वाले पर भरोसा
चूंकि अभी निलंबित महापौर मुनेश गुर्जर को बर्खास्त नहीं किया गया है. ऐसे में महापौर पद के लिए चुनावी प्रक्रिया नहीं हो सकती. लेकिन बीते ढाई साल में करीब 8 बार धरना दे चुके निर्दलीय और कांग्रेस पार्षद समितियों के गठन नहीं होने और ठप पड़े विकास कार्यों के चलते नाखुश हैं. ऐसे में बीजेपी ने अपना दावा पेश करते हुए कहा है कि यदि कार्यवाहक महापौर बनने के बाद बोर्ड की मीटिंग कराई जाती है, तो हैरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड गिरेगा और बीजेपी नए बोर्ड के साथ अपना महापौर भी बनाएगी.
पढ़ें Heritage Nagar Nigam : सफाई कर्मचारी ने 15 दिन में न्याय नहीं मिलने पर सुसाइड की दी चेतावनी, अध्यक्ष पर धोखाधड़ी के आरोप
आपको बता दें कि हैरिटेज नगर निगम में फिलहाल 100 पार्षद हैं और मुनेश गुर्जर को निलंबित किए जाने के बाद अब 99 रह गए हैं. इनमें कांग्रेस के 46 भाजपा की 42 और 11 निर्दलीय पार्षद हैं और बोर्ड बनाने के लिए 50 पार्षदों की जरूरत होगी. उधर, रविवार शाम निलंबित महापौर मुनेश गुर्जर, उनके पति सुशील गुर्जर, दलाल अनिल और नारायण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और अब इस पूरे मामले में एसीबी निलंबित महापौर से भी पूछताछ करेगी. इससे पहले एसीबी की ओर से ट्रैप किए गए दलाल नारायण सिंह का एक ऑडियो भी वायरल हुआ, जिसमें पट्टे के एवज में 2 लाख रुपए की चर्चा होती सुनाई दे रही है. ये ऑडियो व्हाट्सएप कॉल का है, जिसमें नारायण सिंह चौहान मेयर लिखा हुआ है और ऑडियो में फरियादी नारायण सिंह से कहता सुनाई दे रहा है कि वहां से 2 लाख ले आया है.
इस पर नारायण सिंह फटाफट काम खत्म करने की बात कह रहा है. आगे फरियादी ने कहा कि वो मेयर के साइन करवा कर रख ले, वो आते ही पकड़वाकर क्लियर कर देगा. इस पर नारायण उसके आने का टाइम पूछ रहा है, और जब फरियादी ने उसे एक से डेढ़ घंटे में कंफर्म करने की बात कही. तो नारायण ने कहा कि एक डेढ़ घंटे में कभी भी आ जाए, तुरंत काम करवा देगा.