राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: बस्सी CHC पर 'हार्निया' का हुआ सफल आपरेशन, अब इन बीमारियों का भी हो सकेगा Operation

बस्सी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लंबे अर्से के बाद हार्निया का सफल आपरेशन हुआ. सीएचसी प्रभारी की माने तो वहां पर अब कई गंभीर बीमारियों के आपरेशन किए जाएंगे.

अत्याधुनिक आपरेशन थिएटर, सीएचसी पर हुआ आपरेशन, गंभीर बीमारी का आपरेशन, बस्सी न्यूज, Bassi News,  Community Health Center Bassi, Operation of critical illness
सीएचसी पर हुआ सफल आपरेशन

By

Published : Feb 4, 2021, 8:35 AM IST

बस्सी (जयपुर).जयपुर के बस्सी में स्थानीय विधायक और अस्पताल प्रबंधन के अथक प्रयासों से बस्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लंबे अर्से के बाद पहला जटिल आपरेशन संपन्न हुआ. बीते 1 फरवरी को अस्पताल में भर्ती हार्निया के गंभीर बीमार मरीज का सफल ऑपरेशन हुआ और उसे बुधवार को डिस्चॉर्ज किया गया.

सीएचसी पर हुआ सफल आपरेशन

बस्सी सीएचसी पर नए प्रभारी के नियुक्त होने और नए चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद बस्सी अस्पताल में ऑपरेशन शुरू हुआ. सीएचसी में लंबे अर्से के बाद यहां बना अत्याधुनिक आपरेशन थिएटर में पहला आपरेशन सफलता पूर्वक किया गया.

यह भी पढ़ें:AIIMS के डॉक्टरों ने दिल में छेद की सफल सर्जरी कर मरीज को दिया जीवनदान

सीएचसी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के घामस्या गांव निवासी गोपाल मीणा (65) हार्निया की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे, जिनका सफल आपरेशन कर बुधवार को डिस्चार्ज किया गया. अस्पताल में सर्जरी के लिए डॉ. शंकर मीणा (सर्जन), डॉ. नितिन जैन मेल नर्स अनूप सिंह तंवर और हरिचरन मीणा सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे. प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में हार्निया, पित्त की थैली में पथरी, अपेंडिक्स,आंतो में छेद और आंतो में रूकावट होने के ऑपरेशन किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details